युवक का रिश्ता तय होने पर साथी ने खा लिया जहर, 7 साल से साथ रहते थे दोनों
मेरठ के परीक्षितगढ़ में दो पड़ोसी युवक सात साल से प्रेम संबंध में थे। एक युवक का रिश्ता तय होने पर दूसरे युवक ने विरोध किया और जहर खा लिया। मुस्लिम युवक ने हिंदू युवक पर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया था जिसके बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। परीक्षितगढ़ के एक गांव में सात साल से दो पड़ोसी युवक आपस में प्यार करते थे। दोनों में अनैतिक संबंध भी हो गए थे। एक युवक का हाल ही में रिश्ता तय हो गया, जबकि दूसरे मुस्लिम युवक ने इसका विरोध किया।
युवक पर मुस्लिम युवक ने पहले रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया गया। नहीं तोड़ने पर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर स्वजन की तरफ से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के खिलाफ मामले की तहरीर थाने में दे दी गई।
परीक्षितगढ़ के एक गांव में दो पड़ोसी युवकों में पिछले सात साल से दोस्ती हैं। एक युवक हिंदू और दूसरा मुस्लिम हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी दिनों से अनैतिक संबंध भी बनाए जा रहे थे। दोनों एक ूदसरे से शादी करके साथ रहने का वायदा कर रहे थे।
इसी बीच 20 अगस्त को हिंदू युवक का रिश्ता तय हो गया। तब उसने मुस्लिम युवक का साथ छोड़ने का निर्णय लिया। हिंदू युवक ने मुस्लिम युवक से कहा कि उसका रिश्ता तय हो गया हैं, अब दोनों को अलग अलग रहना चाहिए।
मुस्लिम युवक को उसकी बात पर यकीन नहीं हुअा। तब युवक ने अपनी मंगेतर से मुस्लिम युवक की मोबाइल पर बात कराई। उसके बाद दोनों में विवाद हो गया। फिर हिंदू युवक ने मुस्लिम युवक के मिलना बंद कर दिया।
इसी से क्षुब्ध होकर मुस्लिम युवक ने पहले एक पत्र लिखकर घर में रखा। उसमें लिखा है कि युवक ने उसकी मौत का जिम्मेदार है। उसके बाद मुस्लिम युवक ने जहर खा लिया। परिवार के लोगों ने बदहवास हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद मुस्लिम युवक के पिता की तरफ से युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
मामला हिंदू-मुस्लिम होने की वजह से दोनों तरफ के लोग मामले की पैरवी कर रहे है। सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।