Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 को गांवों में कराएं घरौनी वितरण कार्यक्रम : त्रिवेदी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 09:36 PM (IST)

    मेरठ जनपद समेत प्रदेश के हर गांव में घर की घरौनी बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्वामित्व योजना संचालित की जा रही है। जिस पर सभी जिलों में कार्य चल ...और पढ़ें

    Hero Image
    25 को गांवों में कराएं घरौनी वितरण कार्यक्रम : त्रिवेदी

    मेरठ, जेएनएन। मेरठ जनपद समेत प्रदेश के हर गांव में घर की घरौनी बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्वामित्व योजना संचालित की जा रही है। जिस पर सभी जिलों में कार्य चल रहा है। मेरठ के 672 राजस्व ग्रामों को इस कार्य के लिए नोटिफाइ किया गया है। इनमें से 210 अधिसूचित राजस्व ग्रामों में से 45 पर कार्य पूरा हो चुका है। सर्वे आफ इंडिया की टीम राजस्व कर्मचारियों व ड्रोन कैमरे के साथ इस कार्य पर लगी है। इसी क्रम में राजस्व परिषद अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने 25 दिसंबर को ग्रामों में घरौनी वितरित किए जाने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषद अध्यक्ष ने बुधवार को कमिश्नर व डीएम के साथ वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना के कार्यो की समीक्षा की। अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सर्वे आफ इंडिया की टीम पहुंचने से पहले चूना मार्किंग अवश्य कराएं। आयुक्त व सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघटिया ने बताया कि 10 दिसंबर तक 61 जिलों व 15 तक प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे आफ इंडिया की ड्रोन टीम पहुंच जाएगी। कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम ने कहा कि राजस्व गांवों में हर घर की अपनी घरौनी होगी। डीएम के. बालाजी ने बताया कि जिले के 712 राजस्व ग्रामों में से 672 राजस्व ग्राम इस कार्य के लिए नोटिफाई किए गए हैं। अपर आयुक्त रजनीश राय, एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    आजाद समाज पार्टी का 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू : आजाद समाज पार्टी ने अगले साल होने वाले जिला पंचायत चुनाव में अपनी ताकत दिखाने और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की है। पार्टी के संस्थापक सदस्य बदर अली ने बताया कि प्रतिदिन गांव-गांव जाकर हर घर पर दस्तक देकर पार्टी की नीतियों को बताया जा रहा है। कहा कि आजम खां की अनदेखी से मुसलमान समाजवादी पार्टी से दूरी बना रहे हैं। बसपा के भाजपा प्रेम से भी दलित -मुस्लिम नया ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ही विकल्प हैं, इसलिए ही उनके कार्यक्रमों में लोग जुटते हैं। -जासं