सहारनपुर बवाल के मुख्य आरोपित मुजम्मिल का लिया जा सकता रिमांड, जेल में भी हो सकती पूछताछ
सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल करने वाले मुख्य आरोपित मुजम्मिल को पुलिस जेल भेज चुकी है। हिरासत के दौरान आरोपित ने पुलिस को किया है गुमराह। क्या था प्लान किसने कहने पर युवाओं को भड़काया।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। जुमे की नमाज के बाद बवाल करने वाले मुख्य आरोपित मुजम्मिल को पुलिस जेल भेज चुकी है। पुलिस को आरोपित से अधिक पूछताछ करने का समय नहीं मिला और उसे अदालत में पेश करना पड़ा। कुछ देर उससे पूछताछ हुई, लेकिन वह तब पुलिस को गुमराह ही करता रहा। उसने अपना कोई भी राज नहीं बताया। अब पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। जैसे ही उच्चाधिकारियों का निर्देश होगा, वैसे ही अदालत में रिमांड एप्लीकेशन डाली जाएगी। वहीं, उससे जेल में भी पहुंचकर केस के विवेचक पूछताछ कर सकते हैं।
दरअसल, जुमे की नमाज के बाद बवाल के पीछे किसकी साजिश थी। पुलिस उस जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, ताकि मुख्य साजिशकर्ता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। बवाल को लेकर कई सवाल पुलिस के पास हैं। आखिर उसका क्या था प्लान, किसके कहने पर मुजम्मिल ने युवाओं को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भड़काया। आरोपित हिरासत के समय एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाया था।
बता दें कि मुजम्मिल के घर पर नगर निगम और पुलिस संयुक्त रूप से बुलडोजर चला चुकी है। वहीं, जेल में उसके साथ वकीर से भी पूछताछ की जा सकती है। मुजम्मिल शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह पिछले दिनों कई दिन अपने घर से भी गायब रहा है। वह अधिक पढ़ा लिखा नहीं है, लेकिन मोबाइल के हर फीचर के बारे में ज्ञान रखता है। इंटरनेट मीडिया पर बेहद ज्यादा सक्रिय रहता है। इसी कारण उसने यू-ट्यूब के कुछ वीडियो के लिंक अपने साथियों को भेजे और उन्हें वायरल करने के लिए कहा।
हालांकि यह वीडियो कहां बने और किसने बनाएं, आइपी एड्रेस के जरिए साइबर सेल की टीम यह सब पता कर रही है। शहर कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी का कहना है कि मुजम्मिल से अभी और पूछताछ की जाएगी। वह चाहे जेल में जाकर पूछताछ हो या फिर रिमांड पर लेकर। इंटरनेट मीडिया पर भड़काने वाले अब तक 19 गिरफ्तार एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर नफरत फैलाने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने वाले हर वर्ग के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक 19 ऐसे लोगों को जेल भेजा जा चुका है, इसमें 13 हिंदू परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और छह मुस्लिम परिवारों से हैं। सभी लोग अलग अलग स्थानों के रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।