Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक टी राजा पर भड़के मदनी, कहा ऐसे लोगों पर हो सख्त कार्रवाई, बने कठोर कानून

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 11:10 AM (IST)

    भाजपा विधायक ठाकुर राजा सिंह द्वारा पैगंबर के अपमान के कृत्य को जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने शर्मनाक बताया है । उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।

    Hero Image
    जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी।

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। भाजपा विधायक ठाकुर राजा सिंह द्वारा पैगंबर के अपमान के कृत्य को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने शर्मनाक बताया है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

    मौलाना मदनी ने बयान जारी कर कहा कि सत्ताधारी दल के लोग ऐसी नापाक हरकतों को बार बार दोहरा रहे हैं। हालांकि ऐसी हरकतें दुनिया भर में भारत की बदनामी का कारण बन रही हैं। मदनी ने राजा सिंह पर पार्टी के जरिए की गई कार्रवाई को समय की आवश्यकता बताया। साथ ही कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाना जरूरी है, जिससे कि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की ना सोच सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनाया जाए सख्त कानून

    मौलाना मदनी ने कहा कि जमीयत की हमेशा से यह मांग रही है कि सभी धर्मों के पेशवाओं के मान-सम्मान की रक्षा के लिए एक कानून बनाया जाए। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों का सही इलाज हो सकेगा। हम केंद्र सरकार से एक बार फिर मांग करते हैं कि वह परिस्थितियों की संवेदनशीलता को समझे और इस सम्बंध में सख्त कदम उठाए। मौलाना मदनी ने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने और धैर्य एवं संयम बरतने की अपील की है।