Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मैडम, मैं मुस्लिम समाज से हूं, छठी बार कांवड़ लाने के लिए सुरक्षा चाहिए

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 07:30 PM (IST)

    शामली के मुस्लिम धर्म के एक व्यक्ति ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह हरिद्वार से कांवड़ लाना चाहता है। भैंसवाल निवासी वकील पांच बार हरिद्वार से गंगाजल लाकर मंदिर में कर चुका अभिषेक। शरारती तत्वों से परेशान होकर लगाई सुरक्षा की गुहार।

    Hero Image
    शामली में कांवड़ लाने के लिए मुस्‍ल‍िम युवक ने सुरक्षा मांगी।

    शामली, जागरण संवाददाता। मुस्लिम धर्म के एक व्यक्ति ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह हरिद्वार से कांवड़ लाना चाहता है, लेकिन गांव के कुछ शरारती तत्व उनको परेशान कर रहे है। इसलिए उनको सुरक्षा की जरूरत है। इससे पूर्व वह पांच बार कांवड़ ला चुके हैं। बुधवार को क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी वकील मलिक पुत्र मेहरदीन ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम जसजीत कौर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मुस्लिम धर्म से है,लेकिन वह भगवान शिव में आस्था रखते है और परिवार की सुख शांति के लिए पिछले पांच सालों से लगातार कांवड़ लाकर गांव भैंसवाल के मंदिर में गंगा जल चढ़ाते है। इस बार भी वह कांवड़ लाना चाहते है, लेकिन गांव व आसपास के कुछ शरारती तत्व आपत्ति करते हुए परेशान कर सकते हैं। उन्होंने डीएम जसजीत कौर से सहायता करने व शरारती तत्वों से उसकी व उसके परिवार को परेशान नहीं करने की सख्त हिदायत देने की मांग की है। वकील ने बताया कि डीएम जसजीत कौर की ओर से उनको आश्वासन दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी और ड्रोन की निगरानी में होगी कांवड़ यात्रा

    कांवड़ यात्रा की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। इस बार सतर्कता और सुरक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है। यात्रा पर नजर रखने के लिए मेरठ में जहां एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, वहीं मंडल के जनपदों में 1902 सीसीटीवी लगाए गए हैं। ऐसे ही निगरानी के लिए 81 ड्रोन भी मंगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से सभी सीसीटीवी को जोड़ा जा रहा है। हरिद्वार से गंगा जल लेकर शिव भक्तों ने यात्रा शुरू कर दी है। 17 जुलाई तक शिवभक्त मेरठ पहुंचने शुरू होंगे और हर दिन संख्या बढ़ती जाएगी। ऐसे में यात्रा के सफल और कुशलता से आयोजन के लिए हर स्तर पर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। मंडल के सभी जनपदों में 1902 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल से जोड़कर निगरानी की जाएगी। सभी जनपदों के लिए ड्रोन भी उपलब्ध कराए गए हैं। कुल 81 ड्रोन से यात्रा पर नजर रखी जाएगी।