बदल रहा है एनसीसी के प्रशिक्षण का तौर तरीका और पाठ्यक्रम, मेरठ में बोले लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह
NCC Group Headquarters एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने सोमवार को मेरठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनसीसी के प्रति युवाओं का रुझान काफी बढ़ा है। एनसीसी को और बेहतर बनाया जाएगा।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Lt Gen Gurbirpal Singh देशभर के एनसीसी कैडेट्स के शिक्षण और प्रशिक्षण का स्तर देखने के लिए भ्रमण पर निकले एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने सोमवार को मेरठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एसएससी के प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम बदल रहे हैं।
एनसीसी के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा
आधुनिक प्रशिक्षण के साथ ही सिमुलेटर ट्रेनिंग और ऑनलाइन क्लासेस भी चलाई जा रही हैं। सिम्युलेटर ट्रेनिंग में हथियारों की फायरिंग के साथ ही फ्लाइंग, रोइंग आदि के प्रशिक्षण भी ऑनलाइन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी के प्रति युवाओं का रुझान काफी बढ़ा है। इससे हमें भी प्रेरणा मिली है कि एनसीसी में प्रशिक्षण के तौर-तरीकों को बदला और बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि मेरठ एनसीसी ग्रुप काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यहां भी बहुत से शिक्षण संस्थान एसीसी लेने के लिए वेटिंग लिस्ट में है। मेरठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर स्नेहांशु घोष डीजी एनसीसी का स्वागत किया।
बेहतर नागरिक बनाना ही एनसीसी का प्रमुख उद्देश्य
एनसीसी के सी सर्टिफिकेट लेने के बाद कैडेट्स के लिए रोजगार के सवाल पर डीजी एनसीसी ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य देश को बेहतर नागरिक देना है, जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में वह अच्छा काम कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद कैडेट्स विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों में भी बेहतर काम कर रहे हैं। अग्निवीर भर्ती में भी कैडेट्स को लाभ मिल रहा है। बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एनसीसी में बदलाव और सुधार की इच्छा व्यक्त करने के बाद उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति की जल्द ही रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट में जो भी सुझाव होंगे उन्हें एनसीसी में लागू किया जाएगा।
हर कमान अधिकारी, एनसीसी प्रशिक्षक और क्रेडिट से ली बारीक जानकारी
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने मेरठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले 11 बटालियन के कमान अधिकारी से मुलाकात कर प्रशिक्षण की स्थिति सुविधाएं और स्तर पर बारीक जानकारी ली। करीब डेढ़ घंटे चली कांफ्रेंस में उन्होंने हर कमान अधिकारी से यह जानना चाहा कि उत्तर प्रदेश के कैडेट प्रशिक्षण, शूटिंग, ड्रिल आदि में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद सेना में अफसर पदों पर कम युक्त क्यों होते हैं।
बाद में देहरादून के लिए रवाना
देशभर के 17 एनसीसी निदेशालयों में उत्तर प्रदेश काफी नीचे है, जबकि कैडेट की संख्या काफी ज्यादा है। उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि प्रशिक्षण और शिक्षण में स्कूलों से कितना योगदान मिल रहा है और किस तरह इसे और बढ़ाया जा सकता है। एनसीसी डीजी मेरठ से देहरादून के लिए रवाना हो गए वहां भी वह इसी तरह निरीक्षण और कॉन्फ्रेंस करेंगे।
कैडेट्स और प्रशिक्षकों को किया सम्मानित
डीजी एनसीसी ने इस मौके पर थल सेना कैंप में फील्ड क्राफ्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैडेट छाया को सम्मानित किया। वह आरजी डिग्री कॉलेज की कैडेट हैं। इसके अलावा मेरठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के सभी ड्रिल व सम्मान समारोह में अगुवाई करने वाले सीनियर अंडर ऑफिसर गगन को भी सम्मानित किया। इनके अलावा सीनियर गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर एएनओ सीमा और सेकंड ऑफिसर अतुल गौतम को भी सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।