मेरठ में लव-जिहाद : मां और बेटी के हत्‍या प्रकरण में नया खुलासा, शमशाद ने कत्ल किया, दिलावर ने बेडरूम में खोदी थी कब्र

मेरठ में लव-जिहाद के मां और बेटी की निर्ममता से हत्‍या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। अब इस घटना में दो और आरोपितों ने आत्‍मसमर्ण किया है।