Online certificate: CCSU की वेबसाइट पर लिंक जारी, अब प्रोविजनल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन आनलाइन लीजिए
चौ.चरण सिंह विवि और उससे जुड़े छात्र-छात्राएं अपने माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं।
मेरठ, जेएनएन। चौ.चरण सिंह विवि और उससे जुड़े छात्र-छात्राएं अपने माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। गुरुवार देर शाम विवि की वेबसाइट पर इसका लिंक दे दिया गया। अभी माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट की सुविधा ऑनलाइन की गई है। इसमें छात्र ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे। उसके बाद प्रिंट निकाल सकेंगे। डिग्री और मार्कशीट के लिए अभी भी छात्र सहायता केंद्र पर व्यवस्था रहेगी। गुरुवार को पूर्णलॉकडाउन होने के बाद भी 25 से 30 छात्र डिग्री और मार्कशीट के लिए पहुंचे। काउंटर से उनकी मार्कशीट और डिग्री दी गई। शुक्रवार को छात्र सहायता केंद्र खुला रहेगा। छात्र छात्राएं जिलेवार डिग्री मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।