कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
देश की आन-बान और शान के लिए आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद दुश् ...और पढ़ें

मेरठ,जेएनएन। देश की आन-बान और शान के लिए आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद दुश्मनों की गोली से शहीद हुए मेजर मयंक विश्नोई की शवयात्रा में रविवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। नाते-रिश्तेदार, पड़ोसी समेत दूरदराज से लोग शहीद को नमन करने पहुंचे। साथ ही लोग अपने मकानों, दुकानों के बाहर और छतों पर तपती धूप में पुष्प मालाएं लेकर शहीद की पार्थिव देह के आने का इंतजार कर रहे थे।
शहीद मेजर मयंक विश्नोई का पार्थिव शरीर रविवार शाम 4:15 बजे सेना के अधिकारी कंकरखेड़ा में उनके घर शिवलोकपुरी लेकर पहुंचे। पार्थिव देह को देख स्वजन समेत सभी की आंखें नम हो गईं। लोगों ने पुष्प वर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। घर की गली समेत पूरे मोहल्ले और आंबेडकर रोड पर तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था। मुख्य मार्ग से घर तक राजपूत रेजीमेंट और जाट रेजीमेंट के अधिकारी-जवान पार्थिव शरीर को लेकर मेजर मयंक विश्नोई के घर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे बाद पार्थिव शरीर को फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शवयात्रा सूरजकुंड श्मशान घाट के लिए रवाना हुई। जहां शहीद के पिता वीरेंद्र विश्नोई ने मुखाग्नि दी। गौरतलब है कि सेना की राष्ट्रीय रायफल (आरआर) में जम्मू कश्मीर के शोपियां में कंकरखेड़ा की शिवलोकपुरी निवासी 30 वर्षीय मेजर मयंक विश्नोई पुत्र वीरेंद्र विश्नोई तैनात थे। 27 अगस्त को शोपियां में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में मेजर के सिर में गोली लगी थी। बताया जाता है कि गोली लगने से पहले मेजर ने कई आतंकियों को ढेर भी कर दिया था। 27 अगस्त से ही जम्मू के उधमपुर में सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां दस सितंबर की रात करीब 11:30 बजे मेजर वीर गति को प्राप्त हो गए। रविवार शाम सवा चार बजे मेजर का पार्थिव शरीर उनके घर कंकरखेड़ा लाया गया।
हिदुस्तान जिदाबाद..पाकिस्तान मुर्दाबाद
शहीद मेजर मयंक विश्नोई की शवयात्रा में सूरजकुंड तक जनसैलाब उमड़ा रहा। कंकरखेड़ा के आंबेडकर रोड, सरधना रोड पर भीषण जाम था। थाना और ट्रैफिक पुलिस समेत सेना के जवानों को भी भीड़ को कंट्रोल करने में पसीने छूट गए। युवाओं की भीड़ हिदुस्तान जिदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इनके अलावा जब तक सूरज चांद रहेगा, मेजर मयंक तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों की चारों ओर गूंज सुनाई दे रही थी।
कपिल देव अग्रवाल ने सौंपा चेक
शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए योगी सरकार में मंत्री कपिल देव, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल के अलावा डीएम के. बालाजी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी कंकरखेड़ा में शहीद मेजर के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद के पिता से बातचीत कर सांत्वना दी। इस दौरान भाजपा नेता व कंकरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मित्तल, गुल्लू ठाकुर, ठा. ओपी सिंह, पार्षद राजेश खन्ना, निशांक गर्ग समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख की आर्थिक सहायता का चेक स्वजन को सौंपने पहुंचे कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहीद मयंक की वीरता, शौर्य और बलिदान पर शीश नवाते हुए कहा कि शहीद की स्मृति में एक सड़क का नामकरण भी होगा, जो प्रदेश के युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगा। कुछ देर बात आरटीजीएस के जरिए आर्थिक सहायता राशि एकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।