Law Students Murder In Meerut: अतुल जाट की हिस्ट्रीशीट नहीं खोली तो नपेंगे एसओ, कादिर की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन
Law Students Murder In Meerut मेरठ में एलएलबी के दो छात्रों की हत्याओं के मामले में जांच तेज हो गई। जून को मनोज हत्याकांड में सनी और अतुल को कोर्ट मे ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। Law Students Murder मेरठ में दो लॉ छात्रों की हत्या के मामले पुलिस तेजी से कार्रवाई करने में जुट गई है। कंकरखेड़ा के पावली खुर्द में एलएलबी के छात्र प्रयाग चौधरी की हत्याकांड को अंजाम देने वाले अतुल जाट की हिस्ट्रीशीट खोलने में देरी करने वाले एसओ इंचौली पर कार्रवाई हो सकती है। तो वहीं दूसरी ओर आइआइएमटी के एलएलबी के छात्र सचिन यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित भाजपा नेता के भतीजे कादिर की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों ने एसएसपी आफिस पर फिर से प्रदर्शन किया है। दोनों ही हत्याकांड को लेकर अफसर बेहद गंभीर हैं।
गैंग का पंजीकरण नहीं हो पा रहा
प्रयाग चौधरी की हत्याकांड में एसपी क्राइम ने उनकी रिपोर्ट कप्तान को भेज दी है। लगातार कहने के बाद भी अभी तक अतुल जाट की हिस्ट्रीशीट नहीं खोली गई है। हिस्ट्रीशीट नहीं खोलने की वजह से उनके गैंग का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। हालांकि सनी काकरान की कंकरखेड़ा में पहले ही हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। 21 मई को कंकखेड़ा के पावली खुर्द गांव निवासी 27 वर्षीय प्रयाग चौधरी पुत्र निरंकार चौधरी पर उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को पावली खुर्द के बदमाश सनी काकरान, चिदौड़ी के अतुल जाट, संदीप और नसरूददीन ने अंजाम दिया है।
संदीप को दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़ा
सोनीपत में सनी, अतुल और नसरूददीन ने सरेंडर कर दिया, जबकि संदीप को दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया था। सनी काकरान, अतुल जाट ने अपने साथी जगमोहन एचआर के साथ मिलकर भावनपुर में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी वारदात में सनी काकरान और अतुल जाट को मेरठ जेल में लाया गया है। दोनों का कंकरखेड़ा और भावनपुर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर चुकी है। अभी तक इंचौली के चिदौड़ी में मनोज हत्याकांड में अभी तक रिमांड नहीं बनाया है। अफसरों के आदेश के बाद अभी तक अतुल जाट की हिस्ट्रीशीट तक नहीं खोली गई है।
इंचौली थाना प्रभारी को पड़ी फटकार
पुलिस की इसी लापरवाही के चलते सनी काकरान और अतुल जाट का गैंग पंजीकरण नहीं हो पाया है। एसपी क्राइम अनित कुमार ने इंचौली थाना प्रभारी सौपाल सिंह को फटकार लगाते हुए कप्तान को रिपोर्ट पेश कर दी है। एसपी क्राइम ने बताया कि 28 जून को सनी और अतुल को कोर्ट में तलब किया गया है। तभी मनोज हत्याकांड में रिमांड बनाया जाएगा। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पूछताछ की जाएगी। ताकि मनोज हत्याकांड में प्रयोग किए गए हथियार बरामद किए जा सकें।
इनका कहना है
सनी और अतुल दोनों ही बड़े अपराधी है, उनका गैंग पंजीकरण करने का कार्य तेजी से चल रहा है। अतुल की हिस्ट्रीशीट में देरी होने से कार्य अधर में लटका हुआ है। इंचौली पुलिस को रिमांइडर भी जारी करा दिया है। उसके बाद भी कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है। इसलिए शीर्ष अफसरों को अवगत करा दिया है।
- अनित कुमार, एसपी क्राइम
कादिर की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी आफिस को फिर छात्रों ने घेरा
मेरठ : आइआइएमटी के एलएलबी के छात्र सचिन यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित भाजपा नेता के भतीजे कादिर की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों ने एसएसपी आफिस पर फिर से प्रदर्शन किया है। छात्रों का आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपितों को पकड़ नहीं पा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार के लोगों ने जान का खतरा जताया है। उनका कहना है कि आरोपित सचिन की घेरकर हत्या कर सकते हैं, वह परिवार के अन्य लोगों पर भी हमला कर सकते है। एसपी देहात ने छात्रों को जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
आरोपित अभी पकड़ से दूर
16 जून को गंगानगर स्थित आइआइएमटी विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहे सचिन यादव पर जानलेवा हमला किया था। विश्वविद्यालय की शिक्षिका को लेकर ही सचिन यादव और जतिन त्यागी गुट में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। जतिन ने अपने साथियों के साथ सचिन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में जतिन, कादिर, कुलदीप और शिवांग समेत 25 छात्रों को नामजद किया था। पुलिस जतिन समेत आठ छात्रों को जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपित कादिर, कुलदीप और शिवांग अभी तक पकड़ से दूर बने हुए है।
बड़ी संख्या में छात्र एसएसपी दफ्तर पहुंचे
शनिवार को आइआइएमटी के छात्र बड़ी संख्या में फिर से एसएसपी आफिस पहुंचे। सभी ने आरोपित कादिर की गिरफ्तारी की मांग की है। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में कादिर अन्य छात्रों पर रौब गालिब कर जबरन खर्च उठाने पर मजबूर करता था। सीओ पूनम सिरोही ने बताया भाजपा नेता चाचा की धमकी देकर एक वर्ग के छात्रों पर रौब चलता था। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि सभी आरोपितों की धरपकड़ को टीम बना दी गई है। दोषी छात्रों को कदापि छोड़ा नहीं जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।