Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में सेना के हवलदार व आइटीबीपी के सिपाही का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, हृदयाघात से हुआ था निधन

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 01:53 PM (IST)

    सेना के हवलदार अनुज तोमर व आईटीबीपी के सिपाही सोहनवीर भड़ाना का हृदयाघात होने से निधन हो गया था । रविवार को पैतृक गांवों में सैन्य सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया ।

    Hero Image
    हृदयाघात होने से हवलदार व सिपाही अनुज तोमर का हुआ था निधन।

    बागपत, जेएनएन। सेना के हवलदार अनुज तोमर व आईटीबीपी के सिपाही सोहनवीर भड़ाना का हृदयाघात होने से निधन हो गया था। रविवार को पैतृक गांवों में सैन्य सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

    बागपत के रंछाड गांव निवासी अनुज तोमर सेना की सिग्नल कोर में हवलदार के पद पर शिलांग में तैनाती थी। शुक्रवार को डयूटी के दौरान हृदयाघात होने से उनका निधन हो गया था। सेना की शिलांग यूनिट के सूबेदार सुधीर कुमार व हवलदार योगेश कुमार, हवलदार अनुज तोमर का पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव रंछाड पहुंचे। स्वजन में कोहराम मचगया। कुछ देर अंतिम दर्शनों के बाद घर से पार्थिव शरीर को गांव के ही श्मशान घाट ले लाया गया। अंतिम यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की गई। श्मशान घाट में सेना की मेरठ केंट यूनिट से आये जवानों ने हवलदार अनुज तोमर के पार्थिक शरीर को गार्ड आफ आनर तथा सलामी दी। इसके बाद उनके बड़े पुत्र तरुण तोमर ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। पूर्व विधायक वीरपाल राठी, डाक्टर कुलदीप उज्ज्वल सहित क्षेत्र के सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं हवलदार अनुज तोमर के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार में पुलिस प्रशासन के अधिकारी तो दूर कोई कर्मचारी भी नही पहुंचा। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ग्राम चिरचिटा निवासी सोहनवीर भड़ाना, आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) में सिपाही के पद पर लद्दाख में तैनात थे। पांच दिन पूर्व बीमार होने पर उनको आईटीबीपी का स्टाफ, विमान से बरेली लेकर आया और सिपाही सोहनवीर को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया था।

    शनिवार दोपहर हृदयाघात होने से सिपाही सोहनवीरका निधन हो गया था। रविवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया। अंतिम दर्शन के बाद उनके पार्थिव शरीर को घर से श्मशान घाट ले जाया गया। आईटीबीपी के जवानों ने सिपाही सोहनवीर भड़ानाके पार्थिव शरीर को गार्ड आफ आनर तथा सलामी दी। बाद में उनके छोटे भाई एवं यूपी पुलिस के सिपाही मोहनवीर भड़ाना ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।