Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी कर ले चोर

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 06:52 PM (IST)

    theft in khatauli खतौली में मदन की पत्नी बाला देवी बच्चों को चिकित्सक से दवाई दिलवाने मुजफ्फरनगर गई हुई थी। मदन और उसका पुत्र मनीष भी घर पर नहीं थे। इस दौरान चोर मकान में घुसे। अलमारी व संदूक के ताले तोड़कर चोरी कर ले गए।

    Hero Image
    खतौली में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। खतौली के सैनी नगर मोहल्ले में चोर बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला। लेकिन चोरों की पहचान में सफलता नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलमारी व संदूक के तोड़े ताले

    मोहल्ला सैनी नगर दयालपुर निवासी मदन मेन रोड पर कीर्ति स्तंभ के पास खाने की ठेली लगाता है। मदन की पत्नी बाला देवी बच्चों को चिकित्सक से दवाई दिलवाने मुजफ्फरनगर गई हुई थी। मदन और उसका पुत्र मनीष ठेली पर गए हुए थे। इस दौरान चोर मकान में घुसे। अलमारी व संदूक के ताले तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के आभूषण व 1.50 लाख की नकदी ले गए। मदन की पत्नी बालादेवी के घर पहुंचने पर चोरी का पता चला। उसने पति को सूचना दी। मदन और उसका पुत्र मनीष घर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली। पीडि़त ने चोरी की घटना की तहरीर दी है। बताया कि डेढ़ लाख रुपये खेती के आए थे। रुपये अलमारी में रखे हुए थे। इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि पुलिस टीम को चोरों की तलाश में लगाया हैं। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का राजफाश किया जाएगा।

    बस में घुसा ट्रक, चालक-क्लीनर घायल 

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार निवासी सलीम ट्रक चलता है। गुरुवार की सुबह वह मेरठ से क्लीनर बिलाल के साथ ट्रक में गाटर लाद कर मुजफ्फरनगर जा रहा था। फुलत अंडरपास के समीप ट्रक के आगे चल रही बस चालक के ब्रेक लगाने से उसकी टक्कर हो गई। ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे से राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। ट्रक के केबिन को तोड़कर चालक व क्लीनर को बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने दोनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया है।