Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहागिनों की हिफाजत में तैनात रही निर्जला खाकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 08:15 AM (IST)

    पति की लंबी आयु और उसके स्वस्थ रहने की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर सोलह श्रंगार कर व्रत रखती हैं।

    सुहागिनों की हिफाजत में तैनात रही निर्जला खाकी

    मेरठ, जेएनएन। पति की लंबी आयु और उसके स्वस्थ रहने की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर सोलह श्रंगार कर व्रत रखती हैं। सुबह से ही सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रख दोपहर में होने वाली पूजा में शामिल होकर करवा चौथ व्रत की कहानी सुनती हैं। ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों ने भी खाकी वर्दी के फर्ज के साथ पति धर्म को भी बखूबी निभाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करवा चौथ के मौके पर महिला थाने का नजारा कुछ अलग सा रहा। महिला पुलिसकर्मी हाथों में मेंहदी लगाकर ड्यूटी करती नजर आईं। उन्होंने बताया कि उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी के साथ ही समाज की सुरक्षा का भी जिम्मा है। हाथों में मेंहदी भले ही लगी हो, लेकिन ड्यूटी उनका पहले धर्म है। महिला होने के नाते उन्हें ड्यूटी के साथ एक पत्नी, मां और बेटी की भी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। कोरोना संक्रमण की वजह से त्योहारों पर खरीदारी करने के लिए उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी है। ऐसे मे उनके पति और बच्चों ने मिलकर खरीदारी कर करवा चौथ की तैयारी की है। ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम को वह करवा चौथ का व्रत खोलकर ड्यूटी के साथ पति धर्म निभाएंगी।