Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना का पाक के खिलाफ प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा भी जलाया

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 12:06 AM (IST)

    पाकिस्तान और बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले व हिंदुओं पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चौक पर प्रदर्शन किया । इस दौरान पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया ।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना का पाक के खिलाफ प्रदर्शन।

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पाकिस्तान और बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले व हिंदुओं पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चौक पर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया।

    संगठन के जिलाध्यक्ष डा. योगेंद्र शर्मा व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि बीते दिनों पाकिस्तान में मानवता को शर्मसार करते हुए आठ वर्षीय हिंदू बच्चे को जेल में डाल दिया गया। हिंदू और सिखों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। मंदिरों, गुरुद्वारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। केंद्र सरकार से इन मामलों में हस्तक्षेप करने की मांग की। साथ ही भारत में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की। शरद कपूर, राजेश कश्यप, देवेंद्र चौहान, अवनीश चौहान, संजय चौधरी, लोकेश सैनी, मंगतराम, रविंद्र सैनी, बाबूराम व भुवन मिश्र मौजूद रहे।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें