Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज और आठ को निरस्त रहेगी कोरबा एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 05:20 AM (IST)

    किसान आंदोलन के चलते पंजाब से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। वाया मेरठ जाने वाली ट्रेन संख्या 08237 कोरबा से अमृतसर एक्सप्रेस छह और आठ जनवरी को निरस्त रहेगी।

    Hero Image
    आज और आठ को निरस्त रहेगी कोरबा एक्सप्रेस

    मेरठ, जेएनएन। किसान आंदोलन के चलते पंजाब से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। वाया मेरठ जाने वाली ट्रेन संख्या 08237 कोरबा से अमृतसर एक्सप्रेस छह और आठ जनवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08238 अमृतसर से कोरबा आठ और 10 जनवरी को निरस्त रहेगी। गोल्डन टेंपल पूर्व की तरह ब्यास, तरनतारन और अमृतसर के बीच डायवर्ट रहेगी। वहीं सूत्रों के अनुसार होली के पर्व पर उत्कल, ओखा एक्सप्रेस और अहमदाबाद मेल का संचालन आरंभ हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हरिद्वार के पास ज्वालापुर में नान इंटर लाकिग कार्य के कारण 02017 नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली और 02018 देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस निरस्त चल रही थी। इसका संचालन आज से आरंभ हो जाएगा। इस ट्रेन के दिल्ली से मेरठ आने का समय सुबह 8.03 बजे और देहरादून से चल कर मेरठ से रात 9.23 बजे दिल्ली जाने का समय है।

    02171/02172 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन अभी तक मेरठ में समाप्त हो रही थी और मेरठ से आरंभ होकर जा रही थी। यह ट्रेन पांच जनवरी तक हरिद्वार और मेरठ के बीच निरस्त थी। इसका संचालन भी सामान्य रूप से आरंभ हो जाएगा। इसके लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मेरठ पहुंचने का समय 8.11 बजे सुबह है। हरिद्वार से चल कर यह ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन रात 8.15 बजे पहुंचती है और 8.17 बजे लोकमान्य टर्मिनल के लिए रवाना होगी। रेलवे की इन्क्वायरी सेवा पर अभी इन ट्रेनों का संचालन नहीं दर्शा रहा है। सिटी स्टेशन के अधीक्षक ने कहा कि एनआइ कार्य चार जनवरी तक चलना था। इसकी रिपोर्ट देर रात तक आती है। ट्रेनों के निरस्तीकरण बढ़ने का कोई निर्देश अभी तक नहीं आया है।