Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े काम का होगा मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे, तेजी से चल रहा है काम, जानिए अब तक की रिपोर्ट

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sun, 28 Mar 2021 03:09 PM (IST)

    Meerut Garhmukteshwar highway मेरठ गढ़मुक्तेश्वर हाईवे के लि‍ए भूमि अधिग्रहण जल्द पूरा करने पर जोर । 40 फीसद मुआवजा वितरण किया जा चुका है । मई में हा ...और पढ़ें

    Hero Image
    बड़े काम का होगा मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे ।

    मेरठ, जेएनएन। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यातायात बेहतर बनाने की योजना पर केंद्र सरकार को पूरा जोर है। नए एक्सप्रेस वे के साथ जरूरी और अधिक यातयात वाली सड़कों को चौड़ा कर हाईवे का रूप दिया जा रहा है। ऐसे ही मेरठ से गढ़ तक प्रस्तावित हाईवे-709ए के चौड़ीकरण की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। फिलहाल जरूरी भूमि का अधिग्रहण कर कब्जा लेने पर जोर है। मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए के चौड़ीकरण की तेजी से तैयारी पूरी की जा रही है। फिलहाल मेरठ जनपद के 28 और हापुड़ जनपद के आठ गांवों में अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में 40 फीसदी के करीब किसानों को मुआवजे का वितरण कर भूमि का कब्जा प्राप्त कर लिया गया है। जबकि हापुड़ में अभी अधिग्रहण की प्रक्रिया किसानों की आपत्तियों के कारण कुछ धीमी है। अधिकारी मई तक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने और जमीन पर कब्जा मिलने के साथ चौड़ीकरण की कार्य शुरू करने की बात भी कह रहे हैं। दो वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। वहीं, मेरठ से गढ़ तक बनाए जाने वाले एनएच-709ए परियोजना का पहला चरण है। दूसरा चरण मेरठ से सोनीपत तक प्रस्तावति है। एनएच-709ए जहां मेरठ और दिल्ली-लखनऊ हाईवे-24 का संपर्क मार्ग होगा, वहीं मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-235 को जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेस वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे तक इस हाईवे की पकड़ होगी। इसके अलावा मेरठ-बिजनौर हाईवे-119 को जोड़ने के लिए भी बाइपास का निर्माण किया जाएगा।

    जनपद में चार बनेंगे बाइपास

    एनएच-709ए पर यातयात निर्बाध करने के लिए चार बाइपास का निर्माण किया जाएगा। पहला किठौर-शाहजहांपुर का पार करेगा। दूसरा हसनपुर को पार करने के लिए बनाया जाएगा। ऐसे ही सिसौली के पास बनने वाला बाइपास मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-235 पर हाजीपुर के पास जोड़ेगा। चौथा बाइपास एनएच-119 को गांव सलारपुर-जलालपुर के पास बाइपास द्वारा जोड़ेगा।

    हाईवे-709ए पर एक नजर

    50 किमी हाईवे की कुल लंबाई

    36 गांव भूमि का होगा अधिग्रहण

    710 करोड़ मुआवजे का मेरठ- हापुड़ में होगा वितरण

    270 करोड़ मुआवजे का हो चुका है वितरण

    इन्‍होंने बताया...

    एनएच-709ए के चौड़ीकरण के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। जरूरी भूमि पर कब्जा मिलते ही मई में निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है।

    - मोहम्मद खालिद, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ मुरादाबाद