मेरठ में खाकी ने मचाया बवाल, खाक में मिला इकबाल
मेरठ में दो दिन पूर्व रात में दारोगा-मुंशी में नोकझोंक में दारोगा ने मुंशी को पीटा। दारोगा को लाइन भेजा गया तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
मेरठ (जेएनएन)। जब पुलिस ही आपस में लडने लगे तो उससे जनता भला क्या उम्मीद कर सकती है। ऐसी ही अनुशासनहीनता मेरठ के भावनपुर थाने में देखने को मिली। दो दिन पूर्व रात में दारोगा प्रेमप्रकाश और मुंशी में नोकझोंक हुई तो दारोगा ने मुंशी को धुन दिया। बात अफसरों तक पहुंची तो दारोगा को लाइन का रास्ता दिखा दिया गया। इस पर दारोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था बुधवार को दारोगा प्रेमप्रकाश ने अनुशासनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। सहकर्मियों से अभद्रता करते हुए थाने मे खडी एक दारोगा मुकेश कुमार व सिपाही की गाड़ी तोड डाली। विरोध करने पर दारोगा मुकेश कुमार की डंडे से पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आने वाली जबरदस्त भर्ती, युवाओं कर लो तैयारी
काफी देर तक दोनों में मारपीट होती रही लेकिन कोई पुरुष पुलिसकर्मी बीचबचाव के लिए आगे नहीं आया। एक महिला सिपाही जरूर आगे बढी लेकिन बाद में उसे पीछे लौटना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दारोगा प्रेमप्रकाश ने यहां तक कह डाला कि हमने मिलकर ही योगी की सरकार बनवायी थी, और हमें ही लाइन हाजिर किया जा रहा है। इसके बाद दरोगा प्रेम प्रकाश थाने से रवानगी कराकर चला गया। थाने की सरकारी पिस्टल भी साथ ले गया। दारोगा मुकेश कुमार ने प्रेम प्रकाश के लिखाफ लूट और मारपीट की तहरीर दी है। पूरा प्रकरण से एसएसपी मंजिल सैनी को अवगत करा दिया गया है। थाने में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।