Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए घटनाक्रमों पर नजर रखें, अपडेट रहें

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Nov 2021 12:15 AM (IST)

    सीबीएसई की टर्म-वन परीक्षा में कक्षा 12वीं के छात्रों की पालिटिकल साइंस का पेपर श

    Hero Image
    नए घटनाक्रमों पर नजर रखें, अपडेट रहें

    मेरठ,जेएनएन। सीबीएसई की टर्म-वन परीक्षा में कक्षा 12वीं के छात्रों की पालिटिकल साइंस का पेपर शुक्रवार 17 दिसंबर को है। यह थ्योरी पेपर है। इसमें भी बड़े प्रश्नों के उत्तर की हर लाइन एमसीक्यू में एक प्रश्न के उत्तर के समान होगी। इसलिए परीक्षार्थी तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें। बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित प्रश्नपत्र 40 अंक का होगा। पेपर में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। छात्रों के मार्गदर्शन के लिए पालिटिकल साइंस का माडल पेपर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है। इसके साथ ही पेपर की अच्छी तैयारी के लिए जरूरी सुझाव दे रहे हैं सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के पीजीटी पालिटिकल साइंस प्रशांत कुमार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनाक्रमों पर रखें नजर

    राजनीति विज्ञान यानी पालिटिकल साइंस के पेपर की अच्छी तैयारी के लिए यह बेहद जरूरी है कि पिछले कुछ सालों के दौरान हुए विभिन्न देशों के साथ जरूरी समझौतों पर नजर रखें। उनका अध्ययन करें और डेवलपमेंट्स पर नजर रखें। इस बाबत अखबार पढ़ते रहें और समाचार देखते रहें। नीति आयोग से संबंधित एनडीए सरकार के बिंदुओं का भी ठीक से अध्ययन करें। इनमें ताजा घटनाक्रम मिलेंगे जिनसे संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। देश के नेताओं पर दी जाने पर तस्वीर और उनके विवरण का अध्ययन ठीक से करें। इनके अलावा सीबीएसई का स्टडी मैटेरियल ध्यान से पढ़ें। रीजन व एसर्सन आधारित प्रश्नों का अध्ययन बारीकी से करें। एनसीईआरटी किताब में दी गई तस्वीरें और बाक्स में महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। उनको भी ध्यान से पढ़ें, उनमें से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

    पेपर को समझें, अभ्यास करें

    बदले सिलेबस और पेपर के बदले पैटर्न को ध्यान से समझ लें। हर तरह के माडल पेपर का अभ्यास करते रहें। चैप्टरवार जितने भी प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं उन्हें जरूर हल कर लें। एनसीईआरटी की किताब पर भरोसा करें और बारीकी से हर चैप्टर को पढ़ते चलें। खुद में विश्लेषणात्मक क्षमता विकसित करें और केस स्टडीज हल करते समय उसका इस्तेमाल करें।

    मिशन एग्जामिनेशन : दैनिक जागरण की वेबसाइट पर देखें माडल पेपर

    जागरण संवाददाता, मेरठ : दैनिक जागरण की ओर से टर्म-वन के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए मिशन एग्जामिनेशन के अंतर्गत माडल पेपर और पेपर टिप्स प्रकाशित किए जा रहे हैं। एमसीक्यू यानी बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र बड़े होने के कारण इसे दैनिक जागरण की वेबसाइट www.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व पर प्रकाशित किए जा रहे हैं। टर्म-वन परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी छात्र-छात्राएं माडल पेपर उक्त वेबसाइट पर देख सकते हैं। अखबार में प्रकाशित टिप्स के साथ ही क्यूआर कोड और लिंक भी दी जा रही है। परीक्षार्थी अपने मोबाइल कैमरे से क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे दैनिक जागरण की वेबसाइट पर माडल पेपर देख सकेंगे। आनलाइन पेपर देखकर परीक्षार्थी अपना अभ्यास कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थी इस पेपर से अभ्यास करने के साथ ही वेबसाइट पर ही माडल पेपर की आंसर-की से अपने उत्तर का मिलान भी कर सकते हैं।