डाक कांवड़ियों की टक्कर से पैदल जा रहे कांवड़िया समेत तीन घायल, कांवड़ खंडित होने पर रोने लगा युवक
मेरठ-हरिद्वार हाईवे पर कंकरखेड़ा में वन-वे सड़क पर कांवड़ियों की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। दिल्ली निवासी मनोज हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहा था तभी बारिश के दौरान सड़क पार करते समय यह हादसा हुआ। गंगाजल की एक केन टूटने पर मनोज दुखी हो गया लेकिन अन्य कांवड़ियों ने उसे समझाया। पुलिस को घटना की सूचना नहीं है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। मेरठ हरिद्वार हाईवे स्थित कंकरखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार को वन वे वाली सड़क पर बाइक सवार डाक कांवड़िये की पैदल सड़क पार कर रहा कांवड़िया से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो और पैदल वाला कांवड़िया घायल हो गए। भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। अन्य कांवड़ियों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर वहां से रवाना किया।
दिल्ली के शास्त्रीकुंज निवासी 20 वर्षीय मनोज हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। मंगलवार को मनोज पैदल कंकरखेड़ा हाईवे के शिविर में रूक गया। दोपहर को तेज बरसात के दौरान मनोज कांवड़िया वन वे वाली सड़क पार कर दुकान की ओर जा रहा था। तभी हरिद्वार की ओर से दिल्ली जा रही डाक कांवड़ के संग चल रहे बाइक सवार दो कांवड़ियाें की टक्कर मनोज से हो गई।
मनोज के गले में रस्सी से दोनों ओर गंगाजल की छोटी बड़ी चार कैन बंधी थी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार और मनोज सड़क पर गिरने से घायल हो गए। वहीं मनोज कांवड़ियां की एक केन सड़क पर लगने से फट गई और गंगाजल सड़क पर ही बिखर गया। जिसके बाद अन्य कांवड़ियों ने तीनों को उठाकर सड़क किनारे किया।
इस बीच मनेाज ने अपनी कांवड़ खंड़ित होने की रोते हुए बात कही, जिस पर अन्य कांवड़ियों ने समझाया कि एक केन का जल बिखरा है, मगर बाकी तीन केन का गंगाजल शुद्ध है, जिससे पूजन किया जा सकता है। उसके बाद तीनों कांवड़ियां वहां से चले गए। इस मामले में कंकरखेड़ा पुलिस का कहना है कि प्रकरण की कोई सूचना पुलिस को नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।