Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर से लेकर गाजियाबाद तक दिल्ली रोड पर आज शाम से वन-वे, चलता रहेगा एक्सप्रेसवे

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 11:25 AM (IST)

    मेरठ में कांवड़ियों के प्रवेश के बाद हाईवे को वन-वे कर दिया गया है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली रोड को भी वन-वे करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों का संचालन जारी रहेगा जिससे दिल्ली से संपर्क बना रहेगा। एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार शहर के अंदर भी यातायात में बदलाव किया जाएगा और कुछ मार्गों को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया जाएगा।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर से लेकर गाजियाबाद तक दिल्ली रोड पर आज शाम से वन-वे, चलता रहेगा एक्सप्रेसवे

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जनपद की सीमा में कांवड़ियों के प्रवेश करने के बाद हाईवे को वन-वे कर दिया। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर मंगलवार शाम से दिल्ली रोड को भी वन-वे करने का निर्णय लिया गया है। 

    कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों को संचालन जारी रहेगा। बता दें कि चार साल पहले एक्सप्रेसवे संचालित हुआ है। उससे पहले कांवड़िये दिल्ली हाईवे से जाते थे। 

    अब बाद के दिनों में एक्सप्रेसवे भी कांवड़ियों के लिए खोला गया। उस समय मेरठ के लोगों का संपर्क पूरी तरह से दिल्ली से कट जाता है। 

    एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि उम्मीद है कि मंगलवार तक मोदीपुरम तक कांवड़ियों का बड़ा जत्था पहुंच जाएगा। उसके बाद कांवड़ियों को शहर के अंदर भी मूवमेंट बढ़ेगा। उसी को आधार बनाकर शहर के अंदर यातायात में बदलाव किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार शाम से शहर के अंदर बेगमपुल से परतापुर जाने वाली साइड को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा। साथ ही परतापुर से बेगमपुल जाने वाले लेन से ही दोनों तरफ वाहनों का संचालन होगा। मंगलवार शाम से पुलिस की ड्यूटी भी खड़ी कर दी जाएगी। इसी तरह से हापुड़ और गढ़ रोड पर व्यवस्था बनाई जाएगी।

    ऐसे होगा वाहनों को संचालन

    दिल्ली से मेरठ पहुंचने वाले भारी और हल्के वाहन एक्सप्रेसवे से परतापुर इंटरचेंज पर आ सकेंगे। इसी मार्ग से मेरठ से दिल्ली जा सकेंगे। एक्सप्रेसवे से उतरते समय वाहनों को दिल्ली-दून हाईवे पर नहीं जाने दिया जाएगा। 

    भारी वाहनों को परतापुर औद्योगिक क्षेत्र से शहर के अंदर रात में प्रवेश दिया जाएगा। हल्के चार पहिया वाहनों का दिल्ली रोड पर एक साइड से आना-जाना जारी रहेगा। दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा से बिजनौर, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले भारी और हल्के वाहन एक्सप्रेसवे से हापुड़-पिलखुवा मार्ग होते हुए छियारसी टोल से हापुड़ आ सकेंगे। 

    यहां से किठौर और वहां से मवाना होते हुए रामराज, बिजनौर, धामपुर, हरिद्वार जा सकेंगे। इसी मार्ग से वापस देहरादून-हरिद्वार से दिल्ली गाजियाबाद जा सकेंगे। दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले भारी और हल्के वाहन कुंडली से सोनीपत-पानीपत और करनाल होते हुए गंगोह नकुड़ से सहारनपुर जा सकेंगे।

    एक्सप्रेसवे से वाहन उतरकर परतापुर इंटरचेंज से शहर में प्रवेश कर सकेंगे

    कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ को दिल्ली से जोड़े रखा जाएगा। उसके लिए हल्के और भारी वाहनों का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर संचालन जारी रहेगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।

    इन मार्गों से चार पहिया हल्के वाहन जा सकेंगे मेरठ से दिल्ली

    • मार्ग एक: शहर के अंदर से हापुड़ रोड या यूनिवर्सिटी रोड होते हुए तेजगढ़ी पहुंचेंगे, वहां से पीवीएस रोड होते हुए एल ब्लाक चौकी से हापुड़ रोड पर पहुंचेंगे। बिजली बंबा बाइपास से दैनिक जागरण चौराहा वहां से परतापुर बाइपास पहुंचेंगे। वहां से एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली जा सकते हैं। इसी मार्ग से वापस आ सकते हैु। यह मार्ग हल्के वाहनों के लिए है।
    • मार्ग दो: शहर के अंदर से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए तेजगढ़ी पर पहुंचेंगे। यहां से पीवीएस रोड होते हुए एल ब्लाक चौकी से हापुड़ रोड पर पहुंचेंगे। हापुड़ से डासना होते हुए गाजियाबाद और दिल्ली निकल सकते हैं। इसी मार्ग से मेरठ भी आ सकते हैं। इस मार्ग पर हल्के वाहनों का संचालन जारी है।
    • मार्ग तीन: शहर के अंदर से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए टैंक चौराहे से कंकरखेड़ा निकलेंगे। वहां से दिल्ली देहरादून हाईवे पर चढ़कर मोदीनगर से मुरादनगर होते हुए गाजियाबाद से दिल्ली जा सकते हैं। ये मार्ग वन-वे हैं, इस पर हल्के वाहनों का संचालन जारी है। इसी मार्ग से दिल्ली से मेरठ आ सकते हैं।
    • मार्ग चार: शहर के अंदर से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए टैंक चौराहे से कंकरखेड़ा निकलेंगे। वहां से दिल्ली देहरादून हाईवे) पर चढ़कर परतापुर इंटरचेंज से एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली जा सकते हैं। इसी मार्ग से दिल्ली से वापस मेरठ आ सकते हैं। इस मार्ग पर हल्के वाहनों का संचालन जारी है।