Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा, डीजे बजाने की अनुमति, मेरठ पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ने दी जानकारी

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 01:18 PM (IST)

    कांवड़ यात्रा को लेकर शासन पूरी तरह गंभीर है। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान मेरठ पहुंचे। उन्‍होंने अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। सभी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान आमजन को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

    Hero Image
    अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान मेरठ पहुंचे

    मेरठ, जागरण संवाददाता। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान मेरठ पहुंचे। उन्‍होंने औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार कावड़ यात्रा को अभूतपूर्व बनाने की तैयारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी इंतजाम रहेंगे पुख्ता

    मुख्यमंत्री के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कावड़ लेने जाने वाले शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा होगी। इसके साथ मार्ग में उनके खाने-पीने, ठहरने और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। डीजे बजाने की भी अनुमति होगी। लेकिन सभी की सुविधा का धयान रखते हुए इसे निर्धरित डेसिबल (आवाज की तीव्रता) पर बजाना होगा। हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में ऐसा करना जरूरी भी है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कांवड़ यात्रा में शिविर लगाने वाले लोगों से भी वार्ता हुई है। उन्हें भी व्यवस्था में सहयोग देने और सभी की गरिमा का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। 

    डीजे पर बजाएं भक्ति गीत

    डीजीपी ने कहा डीजे पर भक्ति गीत बजाएं फूहड़ गीत बजाने से बचना होगा। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बाबा औघड़नाथ के दर पर माथा टेका और पूजा अर्चना की। एडीजी राजीव सभरवाल आईजी, एसएसपी डीएम और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

    दिल्ली रोड का जाना हाल 

    अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान सुबह 9:30 बजे परतापुर हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां से दिल्ली रोड होते हुए ओघड़नाथा मंदिर उसके बाद बेगम पुल पर पहुंचकर अफसरों के साथ वार्ता की। उन्होंने कावड़ यात्रा के साथ दिल्ली रोड की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। 

    बेगमपुर कावड़ यात्रा का मुख्य प्वाइंट

    बताया गया कि बेगमपुर कावड़ यात्रा का मुख्य प्वाइंट होता है। इसलिए बेगमपुर की व्यवस्था को भी परखा गया। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान ने दिल्ली रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास आरआरटीएस के कार्य के बारे में जानकारी की। कावड़ यात्रा के समय उनका कार्य किस प्रकार संचालित होगा। इस बारे में जानकारी ली। उसके बाद अमले के साथ मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद पूजा अर्चना की। 

    इंटरनेट मीडिया की पूरी निगरानी 

    मीडिया से बातचीत में अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया की इंटरनेट मीडिया पर पूरी तरह से निगरानी हो रही है। इसलिए अपील की जाती है कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड ना करें। उसके बाद अभी अफसर बेगम पुल पर पहुंच गए। यहां पर एडीजी, आईजी, डीएम और एसएसपी से प्रमुखता से कावड़ यात्रा के बारे में जानकारी ली गई। यातायात व्यवस्था के बारे में प्रमुखता से पूछा गया। बताया गया कि कावड़ संचालित होने के साथ-साथ आमजन को ही कोई परेशानी नहीं हो।