Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में कुख्यात बदमाश प्रमोद गांगनौली के भाई समेत 26 जिला बदर

    बागपत में अपराधियों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की है। 26 बदमाशों को जिला बदर घोषित किया गया है। निर्धारित अवधि में कोई बदमाश जनपद की सीमा में मिलता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। इसी के साथ डीएम के न्यायालय ने तीन शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए हैं।

    By Parveen VashishtaEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2022 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    बागपत में प्रमोद गांगनौली के भाई 26 अपराधी जिला बदर

    बागपत, जागरण संवाददाता। एक लाख रुपये के इनामी रह चुके कुख्यात बदमाश प्रमोद गांगनौली के भाई समेत 26 बदमाशों को जिला मजिस्ट्रेट राजकमल यादव के न्यायालय ने छह माह के लिए जिला बदर किया है।

    अपराधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का शिकंजा

    अपराधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन शिकंजा कस रहा है। इसी क्रम में 26 बदमाशों को जिला बदर घोषित किया गया है। इनमें कुख्यात बदमाश प्रमोद गांगनौली के भाई प्रवीण के अलावा मामू उर्फ जगमाल व रोहित निवासी कस्बा खेकड़ा, शिब्बू उर्फ कुलदीप निवासी ग्राम लुहारा, अमजद, गुलहसन उर्फ गुल्लू निवासी कस्बा रटौल, शकील निवासी ग्राम असारा, सागर निवासी ग्राम दत्तनगर, दीपक निवासी ग्राम पांची, अमित निवासी कस्बा दोघट, हर्षित जैन निवासी कस्बा बड़ौत, दीपक उर्फ हनुमान निवासी ग्राम बावली, मोसीन, अय्यूब व अफजाल निवासी ग्राम निवाड़ा, गौरव निवासी नौरोजपुर रोड बागपत, साबिर, शाहिद, अरशद, राशिद व शाहरुख निवासी ग्राम सोंटी, आदिल निवासी कस्बा अमीनगर सराय, सोनू निवासी ग्राम लूंब, इंद्रपाल निवासी सिनौली, अमित निवासी ग्राम शाहपुर बड़ौली, सूरज उर्फ भूरा निवासी ग्राम लुहारी शामिल हैं। यदि इस अवधि में इनमें से कोई बदमाश जनपद की सीमा में मिलता है, तो पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त 

    डीएम राजकमल यादव के न्यायालय ने तीन शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए हैैं। इनमें धर्मपाल निवासी ग्राम मवीकलां का दोनाली बंदूक, गौरव जैन निवासी कस्बा अमीनगर सराय और प्रदीप निवासी कस्बा बड़ौत की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त किया गया है।

    झोलाछाप पर कसा शिकंजा

    बागपत। नोडल अधिकारी एवं सर्जन डा. गुरुचरण सिंह ने दो अप्रैल को स्वास्थ्यकर्मियों के साथ क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया था। इस दौरान सिरसलगढ़ में एक क्लीनिक पर छापेमारी की गई, जहां पर चिकित्सक से रजिस्ट्रेशन व अन्य प्रमाणपत्र दिखाने को कहा लेकिन उसने वह नहीं दिखा पाया था, जिसके बाद उसे नोटिस जारी कर जल्द कागजात दिखाने के निर्देश दिए थे। आरोपित निर्धारित अवधि तक कोई भी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया। नोडल अधिकारी ने शनिवार को थाने पर आरोपित झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तहरीर आई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।