छोटे भाई की पत्नी पर जेठ रखता था गंदी नजर, अकेला पाकर तुरंत पहुंचता था घर; एक दिन की ऐसी करतूत- हो गया फसाद
सरधना रोड की एक महिला ने अपने जेठ पर अश्लील हरकत और धमकी का आरोप लगाते हुए कंकरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि उसका जेठ उसके पति की अनुपस्थिति में घर में जबरन घुसकर अभद्र व्यवहार करता है। गुरुवार को उसने शोर मचाने पर भागने का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। सरधना रोड स्थित एक कालोनी में छोटे भाई की पत्नी से जेठ अश्लील हरकत करता है। छोटे भाई के न होने पर जेठ उसके घर में जाता है। विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता है। पीड़िता ने कंकरखेड़ा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सरधना रोड स्थित एक कालोनी निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल के एक मकान में दो हिस्से हैं, जिनमें से एक हिस्से में महिला अपने पति बच्चों संग रहती है, जबकि बराबर वाले हिस्से में उसका जेठ रहता है। महिला का पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
विरोध करने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी
महिला का आरोप है कि जब भी उसका पति ड्यूटी पर जाता है, तभी जेठ उसके घर पहुंचता है। दरवाजा बंद होने पर जोरशोर से दरवाजा में धक्का मारता है। दो बार कमरे में अकेला पाकर हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की। विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी।
गुरुवार को भी जेठ ने महिला का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींच लिया था। शोर शराबे पर वह भाग गया। पति के आने पर मामला बताया। महिला अपने पति और मां, भाई संग थाने पहुंची और तहरीर दी। एसएसआइ वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जांच कर आरोपित पर कार्रवाई होगी।
पत्नी ने रचाई दूसरी शादी, पति ने दी तहरीर
बिनौली थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले एक युवक की पत्नी ने दूसरी शादी कर ली। इस बाबत युवक ने थाने पर तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान गांव निवासी एक युवक की छह साल पहले बड़ावद गांव की रहने वाली युवती के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी में तकरार होती रहती थी।
दो साल पहले युवक का ससुर अपनी बेटी को उसकी मां की बीमारी का बहाना बनाकर घर से ले गया। तब से अब तक वह लगातार अपनी ससुराल जाकर पत्नी को भेजने के लिए ससुराल वालों से गुहार लगाता रहा। फिर भी ससुराल वालों ने पत्नी को उसके साथ नहीं भेजा।
पिछले महीने उसे पता चला कि ससुराल वालों ने पत्नी की दूसरी जगह शादी कर दी है और वो भी तलाक दिए बिना। पत्नी की बेवफाई से आहत होकर युवक ने थाने पर तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।