Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weapons Supplier: छह साल से केएलएफ से जुड़ा था अवैध हथियारों का सप्‍लायर जावेद, संपत्ति जब्‍त करेगी पुलिस

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2020 03:30 PM (IST)

    आतंकियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला जावेद बेहद शातिर है। वह खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से 2014 में आशीष के जरिए जुड़ा था।

    Weapons Supplier: छह साल से केएलएफ से जुड़ा था अवैध हथियारों का सप्‍लायर जावेद, संपत्ति जब्‍त करेगी पुलिस

    मेरठ, जेएनएन। आतंकियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला जावेद बेहद शातिर है। वह खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से 2014 में आशीष के जरिए जुड़ा था। जावेद ने आशीष के जरिए केएलएफ के परमिंदर सिंह को हथियार मुहैया कराए थे। 2016 में नाभा जेल ब्रेक करने का मास्टरमाइंड परमिंदर ही था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे वेस्ट यूपी को ठिकाना बनाया

    रविवार को एटीएस ने हापुड़ से खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के सदस्य जावेद निवासी राधना किठौर को गिरफ्तार किया था। एटीएस प्रभारी एसआइ राजीव त्यागी ने बताया कि जावेद खालिस्तानी आतंकियों को दो सौ से ज्यादा पिस्टल सप्लाई कर चुका है। मेरठ ही नहीं, जावेद ने पूरे वेस्ट यूपी को ठिकाना बनाया हुआ था। लॉकडाउन की वजह से फिलहाल जावेद राधना में अपने घर रह रहा था। उसने राधना में मकान का निर्माण कार्य शुरू किया हुआ था। एटीएस और पंजाब पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जानी निवासी आशीष के जरिए जावेद 2014 में ही केएलएफ से जुड़ गया था।

    परमिंदर सिंह को हथियार सप्लाई

    माना जा रहा है कि 2014 में नाभा जेल ब्रेक करने के बाद फरार हुए केएलएफ के सदस्य परमिंदर सिंह को जावेद ने ही हथियार सप्लाई कराए थे। हालांकि उसकी पुष्टि करने के लिए पंजाब पुलिस और एटीएस पड़ताल कर रही है। बताया यहां तक जा रहा है कि जेल से भागने से पहले ही जावेद को आशीष के द्वारा हथियार का आर्डर दिया गया था।

    रातों-रात अरबों का मालिक बना जावेद

    बाइक चोरी से लेकर लूट और हत्या के संगीन मामले जावेद के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं। जावेद बाइक चोर से अरबों की संपत्ति हासिल कर चुका है। हाल में जावेद के लिए पैसे की चाहत खत्म हो चुकी है। फिलहाल वह राजनीति में प्रवेश के लिए कद्दावर नेताओं की तलाश कर रहा था। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि जावेद अन्य जनपदों में रहता था। लॉकडाउन के समय ही किठौर के राधना में आया था।

    संपत्ति भी होगी जब्त

    एसआइ राजीव त्यागी ने बताया कि मेरठ जनपद में जावेद की संपत्ति की जानकारी जुटा ली गई है। जावेद और उसके परिवार के नाम हुई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई पंजाब पुलिस करेगी।