'2027 में चुनाव जीते तो महिलाओं के लिए Free करेंगे IVF की सुविधा', यूपी में किस पार्टी ने कही ये बात?
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के एमएलसी अक्षत प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी 2027 में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने महिलाओं के लिए मुफ्त आईवीएफ सुविधा की वकालत की और कहा कि उनकी पार्टी तीसरे नंबर पर है और 2027 तक पहले नंबर पर आने की कोशिश करेगी। उन्होंने बिहार चुनाव में भाग न लेने की भी घोषणा की।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के एमएलसी अक्षत प्रताप सिंह गुरुवार को शीलकुंज कालोनी में राजीव चौधरी के आवास पर गणपति पूजन में पहुंचे। उन्होंने पत्रकारोंं से बातचीत करते हुए कहा कि 2027 के चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यदि, उनकी सरकार बनती है तो वह महिलाओं के लिए आईवीएफ की सुविधा निश्शुल्क लागू करेंगे।
एमएलसी अक्षत प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है। वह इस बार प्रयास करेंगे कि वह नंबर एक पर आए और सरकार बनाए। अगर वह दूसरे नंबर पर रहते है तो भी उनके बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी।
कहा कि जितने भी बड़े नेता है और जिन्होंने अपना दल बनाया है उनका दबदबा नहीं है। वह चुनाव लड़ने के दौरान यह देखते है कि उनकी जाति का कौन सा बाहुल्य क्षेत्र है। परंतु, उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसी जगह से चुनाव लड़ते है, जहां 10 हजार ठाकुर बिरादरी की वोट होती है।
सरकार को आईवीएफ की सुविधा भी निश्शुल्क करनी चाहिए। लगातार मेडिकल कालेज बनाए जा रहे है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि किसी भी मेडिकल कालेज में आईवीएफ की सुविधा नहीं है। विपक्ष के वोट चोरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई नया नहीं है, उनकी उम्र 54 साल हो गई है और वह भी लगातार यह सब देखते और सुनते आए है, परंतु जरुरी नहीं कि यह सब आगे भी हो।
किसी भी सदन का चुनाव हो सरकार को चाहिए कि वह गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करें। बिहार चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव में भाग नहीं लेगी। फिलहाल, उनका लक्ष्य उत्तर प्रदेश 2027 का विधान सभा चुनाव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।