Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ से लखनऊ के लिए दिन में भी मिलेगी 'जनरथ' बस सेवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Sep 2018 05:00 AM (IST)

    मेरठ : बीते सप्ताह लखनऊ में हुई परिवहन निगम की बैठक में मेरठ के लिए कई अहम फैसले लिए गए।

    मेरठ से लखनऊ के लिए दिन में भी मिलेगी 'जनरथ' बस सेवा

    मेरठ : बीते सप्ताह लखनऊ में हुई परिवहन निगम की बैठक में मेरठ के लिए कई अहम फैसले लिए गए। सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से मेरठ से लखनऊ के लिए दिन में भी जनरथ बस की सेवा मिलेगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के लिए 30 नई बसों को भी भेजा जाएगा। इसमें 20 बसें सामान्य और 10 एसी होंगी। इनका संचालन लंबे रूटों पर किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मेरठ रीजन के अनुसार इन बसों को हरिद्वार, देहरादून और दिल्ली रूट पर चलाने का विचार है।

    स्कैनिया और जनरथ के लिए ऑनलाइन बुकिंग

    लखनऊ के लिए जाने वाली स्कैनिया और जनरथ बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट पर बसों में बुकिंग की जाती है। यदि बस में सीट खाली होती हैं तो परिचालक भी ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) से टिकट दे देता है। मेरठ से लखनऊ के लिए स्लीपर बस

    इसके अलावा मेरठ स्थित सोहराब गेट डिपो से लखनऊ के लिए पहले दो स्लीपर बसों का संचालन किया जाता था, लेकिन दस साल पुरानी बस होने के कारण एक बस का संचालन बंद कर दिया गया है। अब सिर्फ एक स्लीपर बस का संचालन लखनऊ के लिए किया जाता है। यह बस सप्ताह में एक-एक दिन छोड़कर चलाई जाती है। इसमें लखनऊ तक का किराया 619 रुपये है और स्लीपर का अतिरिक्त 100 रुपये देना होता है।

    मेरठ से लखनऊ जाने के लिए बसों की समय-सारिणी

    समय डिपो बस श्रेणी किराया

    सुबह 12.20 गढ़ सामान्य 515

    दोपहर 1.20 बड़ौत सामान्य 515

    दोपहर 2.30 मेरठ सामान्य 515

    शाम 4.15 मुजफ्फरनगर सामान्य 515

    शाम 7.00 मेरठ सामान्य 515

    शाम 7.30 सहारनपुर सामान्य 515

    शाम 7.30 मुजफ्फरनगर स्कैनिया(एसी) 1126

    रात 8.00 मेरठ जनरथ (एसी) 688

    रात 9.00 मेरठ सामान्य 515

    रात 10.00 मेरठ सामान्य 515

    ------- इन्होंने कहा

    लखनऊ बैठक में फैसला हो गया है। दिन में भी जनरथ बस सेवा जल्द शुरू हो जाएगी। अगले महीने से इसके संचालन की उम्मीद है। वहीं मेरठ को दस एसी बसें भी मिलेंगी।

    नीरज सक्सेना, क्षेत्रीय प्रबंधक, मेरठ रीजन

    comedy show banner
    comedy show banner