Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तोपखाना में शनि मंदिर के शिवलिंग से नागदेवता और सामान चोरी

    By Rajkumar outputEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:46 AM (IST)

    तोपखाना स्थित शनि मंदिर में चोर ने शिवलिंग से नागदेवता और अन्य सामान चोरी कर लिया।

    Hero Image

    तोपखाना में शनि मंदिर के शिवलिंग से नागदेवता और सामान चोरी

    जागरण संवाददाता, मेरठ : लालकुर्ती के तोपखाना स्थित शनि मंदिर में चोर ने शिवलिंग से नागदेवता और अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना बुधवार शाम की है। बुधवार शाम को पुजारी राजू शर्मा कहीं बाहर गए थे। करीब साढ़े पांच बजे महिलाएं पूजा करके मंदिर से गईं थी। उसके बाद साढ़े छह बजे कुछ लोग मंदिर में पहुंचे तो देखा शिवलिंग से नागदेवता गायब थे। साथ ही तांबे के अन्य बर्तन भी नहीं थे। लोगों ने समझा पुजारी ने साफ सफाई के दौरान सामान अलग रख दिया होगा। रात करीब साढ़े आठ बजे मंदिर बंद करते समय पुजारी को सामान गायब होने की जानकारी मिली। तुरंत मंदिर समिति को बताया गया। गुरुवार को मंदिर समिति की तरफ से लालकुर्ती थाना पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी गई। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। इसमें एक युवक चोरी करता दिखाई दे रहा है। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि लालकुर्ती पुलिस ने उन्हें रात दस बजे घटना की जानकारी दी। पुलिस आरोपित की पहचान का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें