Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजंता एलोरा जाना है या गोवा, IRCTC दे रहा है पैकेज

    By Ashu SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 12:19 PM (IST)

    इस त्योहारी सीजन में आइआरसीटीसी आपको देश के कोने-कोने में जाने का मौका दे रहा है। रेलवे की आइआरसीटीसी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है।

    Hero Image
    अजंता एलोरा जाना है या गोवा, IRCTC दे रहा है पैकेज

    मेरठ (जेएनएन)। इस त्योहारी सीजन में आइआरसीटीसी आपको देश के कोने-कोने में जाने का मौका दे रहा है। रेलवे की आइआरसीटीसी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है। आइआरसीटीसी वेबसाइट पर चार अक्टूबर से नए साल 2019 तक की यात्र के पैकेज शामिल किए गए हैं। इसमें देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों और अंजता, एलोरा और गोवा घूमने का मौका दिया जा रहा है। ज्‍योतिर्लिंग की यात्रा भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट पर जानकारी
    आइआरसीटीसी टूरिज्म वेबसाइट आइआरसीटीसीटूरिज्म डॉट कॉम पर जाकर ‘भारत दर्शन’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद प्लान डिस्पले होंगे। इसके बाद आप इन की जानकारी के साथ बुक कर सकते हैं। किस-किस स्थान पर यह ट्रेन जाएगी और कहां रुकेगी इसकी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं।
    चार अक्टूबर से भारत दर्शन
    आइआरसीटीसी का पहला टूर चार अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर का नाम भारत दर्शन दिया गया है। यह टूर कोल्हापुर से शुरू होगा। 11 रात और 12 दिन के इस टूर पैकेज को दो श्रेणियों मे बांटा गया है। स्टैंडर्ड पैकेज 11 हजार 340 रुपये और कम्फर्ट पैकेज 13 हजार 860 रुपये का है। इसमें नाश्ता, लंच और डिनर शामिल है। वहीं यह उदयपुर, अजमेर, जयपुर, मथुरा, आगरा, हरिद्वार, अमृतसर, वैष्णो देवी की यात्रा कराएगा। यह टूर चार अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर को खत्म होगा।

    दो नवंबर से दीवाली तीर्थ यात्रा
    रेलवे ने दीवाली तीर्थ यात्रा का भी प्लान तैयार कर लिया है। दो से 12 नवंबर की इस यात्र का शुभारंभ मदुरई से होगा। यह यात्रा इलाहाबाद, वाराणसी, गया, कोलकाता, पुरी, कोणार्क घुमाएगी। किराया मात्र 10 हजार 395 रुपये है।

    यह भी है टूर पैकेज
    श्री रामायण एक्सप्रेस- 14 नवंबर से शुरू होने वाली इस यात्र की शुरुआत दिल्ली सफदरगंज स्टेशन से की जाएगी। 15 रात और 16 दिन की इस यात्र का किराया 15 हजार 120 रुपये है। यह यात्रा इलाहाबाद, अयोध्या, चित्रकूट, हंपी, मदुरई, नासिक, रामेश्वरम, सीतामढ़ी और वाराणसी जाएगी।
    गंगासागर पुरी यात्रा- नौ अक्टूबर से आगरा से शुरू होने वाली यात्र में बैद्यनाथ, गंगासागर, गया, कोणार्क और पुरी शामिल हैं। इसका किराया 7 हजार 560 रुपये तय किया गया।
    दक्षिण दर्शन- यह यात्रा 19 अक्टूबर को मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू होगी। आठ रात और नौ दिन तक चलने वाली यात्र का किराया 8 हजार 505 रुपये तय किया गया है। यह कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम आदि स्थानों पर ले जाएगी।