Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमोशन के बाद IPS विपिन ताडा का बड़ा एक्शन, तीन दारोगा-दो हेडकांस्टेबल सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 02:16 PM (IST)

    मेरठ में गोकशी रोकने में विफल रहने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तीन दारोगा दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। दौराला क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं हो रही थीं। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. ताडा ने हाल ही में प्रमोशन प्राप्त किया है। वहीं बिजनौर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में 70 महिला अभ्यर्थी सफल रहीं जबकि तीन अनुपस्थित और दो अनफिट पाई गईं।

    Hero Image
    सेलेक्शन ग्रेड मिलने पर कप्तान विपिन ताडा और सेनानायक सचिंद्र पटेल को एडीजी ने लगाए स्टार

    जागरण संवाददाता, मेरठ। गोकशी की घटना नहीं रोक पाने पर एसएसपी डा. विपिन ताडा ने शनिवार देर रात में तीन दारोगा, दो हेडकांस्टेबल और दो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डॉ. विपिन ताडा का हाल ही में प्रोमोशन हुआ है। शासन से सेलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद एसएसपी डा. विपिन ताडा को एडीजी डीके ठाकुर और डीआइजी कलानिधि नैथानी ने स्टार लगाए। 2012 बैंच के अफसर की वेतन में वृद्धि कर दी गई। वर्दी में भी बदलाव हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौराला थाना क्षेत्र की सकौती चौकी क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं हो रही थी। शनिवार को भी गांव रुहासा के जंगल में गोकशी होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। एसएसपी के बार-बार निर्देश के बाद भी चौकी पुलिस गोकशी की घटना को रोकने में नाकाम थी। जिसके चलते एसएसपी ने दारोगा अजीत सिंह, वरूण कुमार, सचिन बाबू, हेडकांस्सटेबल अभिषेक कुमार, राहुल कुमार और कांस्टेबल सद्दाम व प्रताप को निलंबित कर दिया।

    2012 बैच के हैं आईपीएस अधिकारी

    आईपीएस विपिन ताडा 2012 बैंच के अधिकारी हैं। वे मूल रूप से राजस्थान जोधपुर के रहने वाले हैं। पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं। विपिन ताडा ने बेसिक शिक्षा छोटे से स्कूल में हासिल की। हाईस्कूल में 56 प्रतिशत और इंटर में 62 फीसदी अंक मिले थे। उनका डॉक्टर बनने का अपना लक्ष्य पहले से ही निर्धारित था।

    इंटर के बाद एक साल कोचिंग की। पहले प्रयास में 2002 में एमबीबीएस के लिए सेलेक्ट हो गए। इसके बाद राजस्थान के एक गांव में सरकारी अस्पताल में चिकित्साधिकारी बन गए। वहां आठ महीने तक रहे। नौकरी पर रहते हुए उनका 2011 में भारतीय पुलिस सेवा में सेलेक्शन हो गया था और 2012 में आइपीएस अफसर बन गए। 

    पुलिस भर्ती में तीन अनुपस्थित, दो अनफिट

    पुलिस लाइन में महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन करती टीम । सौजन्य पुलिस

    वहीं, बिजनौर में शनिवार को पुलिस लाइन में चल रही भर्ती प्रक्रिया में शनिवार को 70 अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षण और अभिलेख सत्यापन पर सफल रहीं। तीन अभ्यर्थी पुलिस लाइन नहीं पहुंची, जबकि दो को अनफिट कर दिया गया।

    75 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 1892 अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण और अभिलेख सत्यापन किया जाना है। 26 दिन तक चलने वाली इस प्रक्रिया में रोजाना 75 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है।

    शनिवार को 72 महिला अभ्यर्थी परीक्षण के लिए पुलिस लाइन पहुंची। इनमें दो अभ्यर्थी के अभिलेखों में खामियां होने पर अगली तारीख को बुलाया गया है। नोडल अधिकारी एएसपी देहात रामअर्ज ने बताया कि शनिवार को कुल 70 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सफल रही। इस दौरान पुलिस लाइन में सतर्कता बरती गई।