Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महिला से पर्सनल कमरे में कौन सी जांच कर रहे थे?' एसपी सिटी ने दारोगा से पूछा सवाल तो 'साहब' नहीं दे पाए जवाब

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 01:07 PM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश के मेरठ में दहेज उत्पीड़न के मामले में बयान देने पहुंची मां-बेटी के साथ पुलिस चौकी में बदसलूकी और कमरे में बंद करने का मामला सामने आया है। एसएसपी विपिन ताडा ने मामले की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी है। एसपी सिटी ने बुधवार को तेजगढ़ी चौकी पहुंचकर घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों आरोपितों और अन्य लोगों के बयान लिए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दहेज उत्पीड़न के मामले में बयान देने पहुंची मां-बेटी से आरोपितों के सामने ही बदसलूकी करने व पीड़िता को कमरे में बंद करने के मामले की जांच एसएसपी विपिन ताडा ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी है। आदेश के बाद एसपी सिटी बुधवार को तेजगढ़ी चौकी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों, आरोपितों व अन्य लोगों के बयान लिए। दारोगा से पूछा कि ऑफिस के बजाय वह चौकी के अपने निजी कमरे में बैठकर कौन सी जांच कर रहे थे। इसका जवाब दारोगा नहीं दे पाया। एसपी सिटी ने पीड़िता व उसकी मां से अभी पूछताछ नहीं की है।

    दारोगा पर बदसलूकी का आरोप

    बुधवार को ब्रह्मपुरी निवासी आशी अपनी मां संग तेजगढ़ी चौकी पहुंची। उसे दारोगा हरेन्द्र पाल सिंह ने बयान के लिए बुलाया था। आशी का आरोप है कि जब वह चौकी पहुंची तो वहां दारोगा के चौकी में बने निजी कक्ष में आरोपित बैठे थे। उन्हें देखते ही दारोगा ने बदसलूकी की। गाली गलौज कर उसे आरोपितों संग निजी कक्ष में ही बंद कर दिया। मां ने किसी तरह उसे बाहर निकाला।

    बाद में एसएसपी ऑफिस पहुंच दोनों ने जन सुनवाई कर रहे सीओ यातायात संतोष कुमार को पूरा किस्सा बताया। उन्होंने सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी से जांच कर कार्रवाई को कहा। सीओ ने दारोगा हरेन्द्र पाल व पीड़िता को कार्यालय में बुलाकर बातचीत की। बाद में समझाकर दोनों को भेज दिया।

    एसपी सिटी को सौंपी गई जांच

    समाचार पत्रों की सुर्खियां बनने पर एसएसपी विपिन ताडा ने मामले को गंभीर मानते हुए एसपी सिटी को जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा। इसके बाद एसपी सिटी ने तेजगढ़ी चौकी जाकर जांच पड़ताल की।

    एसपी सिट, आयुष विक्रम सिंह ने बताया- एसएसपी के आदेश पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। दारोगा ने बयान के लिए दोनों पक्षों को बुलाया था। दूसरे पक्ष को देखकर पीड़िता भड़क गई। पीड़िता के आरोपों व दारोगा की भूमिका की जांच की जा रही है। सभी के बयान लेकर एसएसपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: Vande Bharat: 23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज