मेरठ के नजर मोहम्मद से जुड़े पाकिस्तानी इब्राहिम की कुंडली खंगाल रही जांच एजेंसी
भगवानपुर के कुलीपुर गांव निवासी नजर मोहम्मद से जुड़े पाकिस्तानी इब्राहिम की कुंडली जांच एजेंसी खंगाल रही है। इंटरनेट मीडिया से ही नजर के संपर्क में रह ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। भगवानपुर के कुलीपुर गांव निवासी नजर मोहम्मद से जुड़े पाकिस्तानी इब्राहिम की कुंडली जांच एजेंसी खंगाल रही है। माना जा रहा है कि इब्राहिम पाकिस्तान के किसी संगठन से जुड़ा हुआ है। नजर मोहम्मद ने अपना दबदबा बनाने के लिए ही इब्राहिम के फोटो को फेसबुक पर शेयर किया था। फिलहाल पुलिस ने नजर मोहम्मद को धार्मिक भावना भड़काने में जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया कि सऊदी अरब से वापस आने के बाद मोबाइल से नजर की कभी इब्राहिम से बातचीत नहीं हुई है। सिर्फ इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही दोनों आपस में संपर्क करते थे। पाकिस्तान के पेशावर में रहने वाले इब्राहिम ने एके-47 के साथ अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड की।
इब्राहिम की फेसबुक में भावनपुर के कुलीपुर निवासी नजर मोहम्मद भी दोस्त है। नजर मोहम्मद ने इस फोटो को शेयर कर दिया। कुछ फोटो नजर मोहम्मद के साथ भी अपलोड की गई थी। उसके अलावा एक देवी देवताओं की आपत्तिजनक फोटो अपलोड की गई, जिस पर हिंदू संगठन के लोगों ने एतराज जताया। उसके बाद नजर मोहम्मद को उठाकर पूछताछ की गई। मामला पाकिस्तान से जुड़ा होने के बाद खुफिया और जांच एजेंसी भी अलर्ट हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि नजर मोहम्मद ने जनपद में अपना दबदबा बनाने के लिए इब्राहिम का फोटो अपनी फेसबुक पर शेयर किया था। हालांकि अभी विस्तार से मामले की जांच की जा रही है। इसलिए नजर मोहम्मद को फिलहाल पुलिस ने जेल भेज दिया है। इब्राहिम पाकिस्तान के किस संगठन से जुड़ा हुआ है। इसकी जांच एटीएस, सेना की इंटेलीजेंस, पुलिस की इंटेलीजेंस कर रही है। आइबी ने भी इस पूरे प्रकरण की जानकारी मांगी है। ताकि इब्राहिम के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकें।
देश के काफी युवकों की फ्रेंड लिस्ट में है इब्राहिम
पाकिस्तानी इब्राहिम नजर मोहम्मद के अलावा भी देश के अन्य युवकों की फ्रेंड लिस्ट में है। जांच और खुफिया एजेंसी देख रही है कि देश के अन्य लोगों से इंटरनेट मीडिया के जरिए इब्राहिम के दोस्ती करने के पीछे का मकसद क्या है? इसकी विस्तार से पड़ताल की जा रही है। इब्राहिम के बारे पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि अभी तक नजर मोहम्मद का ऐसा कोई कनेक्शन नहीं मिला है, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो। उसके बाद में नजर मोहम्मद के परिवार और अन्य रिश्तेदारों पर भी नजर रखी जा रही है। उसके सऊदी अरब से लौटने के बाद दस माह घर पर रहने के बारे में भी पड़ताल हो रही है। देखा जा रहा है कि नजर मोहम्मद वहां से लौटने के बाद किस किस से मिला है। इब्राहिम के अन्य फेसबुक दोस्तों से भी पूछताछ हो सकती है।
फेसबुक से भी इब्राहिम के बारे में काफी जानकारी मिली
एटीएस और इंटेलीजेंस ने इब्राहिम की फेसबुक से काफी जानकारी हासिल की है। अभी तक सामने आया है कि इब्राहिम किसी संगठन से जुड़ा हुआ है, जो देश के युवकों के दोस्ती कर यहां के बारे में शायद जानकारी जुटाने की फिराक में हो। हालांकि अभी नजर मोहम्मद का ऐसा कोई कनेक्शन नहीं मिला है, जिससे उसने देश के बारे में कोई जानकारी शेयर की हो। उसने अपने और परिवार के बारे में इब्राहिम को पूरी जानकारी दी थी। एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि पाकिस्तानी इब्राहिम पर जांच एजेंसी काम कर रही है। पूरे मामले को गंभीरता लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।