Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: भाजपा का पटका पहनने पर दारोगा निलंबित, अरुण गोविल के कार्यक्रम में लगाई गई थी ड्यूटी

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 08:02 AM (IST)

    भाजपा का पटका पहनने और उसके पक्ष में प्रचार करने के मामले में प्रसारित वीडियो के आधार पर एसएसपी ने टीपीनगर के दारोगा को निलंबित कर दिया जबकि सिपाही को क्लीनचिट दी गई है। मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी गई है। दिल्ली रोड पर तीन दिन पहले भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल वोट मांगने के लिए प्रचार कर रहे थे।

    Hero Image
    भाजपा का पटका पहनने पर दारोगा निलंबित, अरुण गोविल के कार्यक्रम में लगाई गई थी ड्यूटी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भाजपा का पटका पहनने और उसके पक्ष में प्रचार करने के मामले में प्रसारित वीडियो के आधार पर एसएसपी ने टीपीनगर के दारोगा को निलंबित कर दिया, जबकि सिपाही को क्लीनचिट दी गई है। मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली रोड पर तीन दिन पहले भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल वोट मांगने के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान दारोगा हरीश कुमार गंगावार और सिपाही हरिओम ड्यूटी कर रहे थे। दोनों ही ईरा माल चौकी पर बैठे हुए थे। बताया जाता है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके गले में पटका डाल दिया। इसके बाद दारोगा व सिपाही के हाथ में भाजपा प्रत्याशी का पंफ्लेट देकर लोगों से उनके पक्ष में वोट मांगने को कहा।

    राहगीरों को दारोगा ने बांटे पंफलेट

    दारोगा व सिपाही ने कई राहगीरों को भाजपा प्रत्याशी का पंफलेट दे दिए। दारोगा और सिपाही का यह वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

    चुनाव आयोग के इस मामले पर संज्ञान लेने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दारोगा हरीश गंगवार को निलंबित कर दिया, जबकि सिपाही को क्लीनचिट दे दी गई। इस प्रकरण की जांच सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुमार को दी गई है, जो अपनी रिपोर्ट कप्तान के समक्ष पेश करेंगे।

    एसएसपी रोहित सजवाण ने कहा कि वीडियो के आधार पर दारोगा की लापरवाही उजागर हुई है। इसलिए उस पर कार्रवाई की गई।

    इसे भी पढ़ें: महाभारत काल से लेकर पलायन तक का साक्षी है कैराना, अंगराज कर्ण की नगरी में क्या है सियासी समीकरण; ग्राउंड रिपोर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner