बागपत में अनुमति के बगैर रख रहे थे दारोगा जी दाढ़ी, हो गए निलंबित
बागपत में विभाग की अनुमति के बगैर दाढ़ी रखने पर दारोगा इंसार अली को निलंबित कर दिया गया है। एसपी उन्हें तीन बार दे चुके थे दाढ़ी कटवाने की हिदायत। दारोगा इंसार अली रमाला थाने में तैनात हैं।