India China Tension: सैनिकों की शहादत से तिलमिलाए परमवीर चक्र विजेता ने सरकार से कही ये बात...
India China Tension गलवन घाटी में सैनिक साथियों की शहादत से तिलमिलाए परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव बोले चीन ने दिखाई कायरता हमारे जांबाजों ने सीना ...और पढ़ें

बुलंदशहर, [नवनीत शर्मा]। गलवन घाटी में चीनी सेना की करतूत से परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव गम और गुस्से में हैं। हालांकि, उन्हें सैनिक साथियों की शहादत पर गर्व है लेकिन चीन की इस कायराना हरकत से तिलमिलाए भी हैं। उनका कहना है, सरकार के फैसला लेते ही भारतीय सेना इस कायरता पर चीन को उसी की भाषा में मुकम्मल जवाब देगी और देना भी चाहिए।
कारगिल युद्ध में अपने पराक्रम से दुश्मन खेमे में दहशत पैदा करने वाले परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव चीनी सेना की कायराना हरकत पर तो अचंभित नहीं है, लेकिन शहीद हुए साथी सैनिकों को लेकर भावुक जरूर हैं। उन्हें साथियों की शहादत पर गर्व है और शहीदों के परिवार वालों के प्रति संवेदना भी।
फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने कायरता का परिचय दिया जबकि हमारे जवानों ने सीना तानकर उनका सामना किया। चीन की इस हरकत का जवाब देने के लिए सेना तैयार है। सरकार कोई निर्णय ले तो सेना अपना फर्ज निभाएगी। उन्होंने कहा कि अभी मैं खुद सेना में कार्यरत हूं, लिहाजा ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं है लेकिन शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है। हमारे सैनिकों को हर असंभव को संभव करना बाखूबी आता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।