Swatantrata Ke Sarthi: आईपीएस अदिति सिंह, शोषण के विरुद्ध महिलाओं को सशक्त बना रहीं पुलिस अफसर
Swatantrata Ke Sarthi पुलिस अधिकारी के साथ ही अदिति गरीब बेटियों का भी सहारा बनती हैं। वे स्कूल-कालेज की लाइब्रेरी में जाकर बेटियों के लिए किताबें भेंट करती हैं। वहीं स्कूल में जाकर स्वयं भी बेटियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। अदिति का चयन एसडीएम के पद पर भी हुआ था लेकिन उन्होंने आईपीएस बनने के लिए मेहनत की और मुकाम हासिल किया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। Independence Day 2024; Swatantrata Ke Sarthi:बेटियों एवं पीड़ित महिलाओं को शोषण के विरुद्ध जागरूक कर सशक्त बनाने का जज्बा क्रांतिधरा की बेटी एवं आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह के मन में बचपन से ही था। इसी जज्बे ने ही उन्हें आईपीएस अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया।
प्रतिष्ठित सोफिया गर्ल्स स्कूल कैंट की पुरातन छात्रा व मेरठ के डिफेंस एन्क्लेव कंकरखेड़ा निवासी आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब जिला सिरमौर में एएसपी/सब डिवीजनल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। पढ़ाई में मेधावी रहीं अदिति के मन में शुरू से ही बेटियों एवं महिलाओं को न्याय दिलाने का जज्बा रहा है।
2021 में पुलिस अधिकारी बनीं
सोफिया स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद अदिति ने अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद से कंप्यूटर साइंस में वर्ष-2017 में बीटेक किया और अपनी तैयारी शुरू कर दी, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। उनका चयन यूपी में एसडीएम पद के लिए भी हुआ, लेकिन अदिति ने आईपीएस बनकर पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा करने का निर्णय लिया। वे वर्ष-2021 में आईपीएस अधिकारी बनीं।
हिमाचल की बेटियों व महिलाओं को कर रहीं जागरूक
वर्तमान में वे हिमाचल प्रदेश में बेटियों व महिलाओं को शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए जागरूक कर रही हैं। वे स्कूलों में जाकर बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करती हैं। उनके अधिकार बताती हैं। शोषण के विरुद्ध न झुकने का संकल्प दिलाती हैं। यही नहीं, उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान भी कर रही हैं। ताकि बेटियां निडर होकर आगे बढ़ सकें।
ये भी पढ़ेंः Agra Metro: 16 KM लंबा ट्रैक ढाई साल में बनेगा; अक्टूबर से दूसरे कॉरिडोर के 14 स्टेशनों का निर्माण होगा शुरू
ये भी पढ़ेंः बरेली में चकबंदी अधिकारी का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई; जेब से मिले 37 हजार रुपये
अदिति महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को भी वे बेहद गंभीरता से लेती हैं। उनका निस्तारण पुलिस अधिकारी के साथ परिवार से जुड़कर भी कर रही हैं। इसके अलावा वे नशा मुक्ति के लिए भी विशेष अभियान चला रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।