अरिहंत प्रकाशन ने गौतमबुद्धनगर में खरीदारी तीन सोसायटी में करोड़ों की संपत्ति, आयकर विभाग की छापेमारी में खुलासा
मेरठ में आयकर विभाग ने अरिहंत प्रकाशन और सीए संजय रस्तोगी के घर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। 150 अधिकारियों ने 70 गाड़ियों में सवार होकर छापेमारी की। आयकर विभाग को जानकारी मिली है कि अरिहंत प्रकाशन और संजय रस्तोगी ने हाल ही में कई स्थानों पर जमीन की खरीद फरोख्त की है। आयकर विभाग ने संजय रस्तोगी को सरधना पेपर मिल में रखकर पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एस्टेट फर्म में सुबह चार बजे आयकर की कार्रवाई पूरी होने के बाद सुबह आठ बजे दिल्ली, गाजियाबाद और उत्तराखंड की आयकर टीम ने अरिहंत प्रकाशन की दिल्ली और मेरठ एवं सीए एवं उद्यमी संजय रस्तोगी की जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड, आर्किटेक्ट असित गुप्ता, प्रकाशक को जमीन की खरीद फरोख्त कराने वाले मनोज सिंघल समेत 14 प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापामारी की।
टीम में दिल्ली, गाजियाबाद और उत्तराखंड के 150 अधिकारी शामिल रहे। संजय रस्तोगी को सरधना स्थित पेपर मिल में रखकर पूछताछ की जा रही है। अरिहंत प्रकाशन के निदेशकों से साकेत स्थित आवास में रखकर जानकारी ली गई।
देश के टॉप फाइव प्रकाशन के शामिल अरिहंत प्रकाशन के स्वामी योगेश चंद जैन निवासी साकेत डी-147 में रहते हैं। उनके तीन बेटे दीपेश जैन, रितेश जैन और परवेश जैन ही अरिहंत प्रकाशन का काम देखते हैं। उनकी पेपर मिल हैं।
शुक्रवार की सुबह आठ बजे आयकर की टीम ने एक साथ याेगेश चंद जैन के दिल्ली, नोएडा और साकेत स्थित आवास पर छापामारी की। उसके साथ ही उनके टीपीनगर स्थित आफिस और परतापुर बाइपास स्थित प्रिटिंग प्रेस पर भी छापामारी की गई।
टीम ने प्रकाशन को जमीन की खरीद फरोख्त कराने वाले डीलर मनोज सिंघल के सुपरटेक स्थित आवास और टीपीनगर स्थित आफिस में भी छापामारी की। उनके आर्किटेक्ट व विक्टोरिया अग्निकांड के आरोपी असित गुप्ता निवासी कचहरी रोड और एकाउंटेंट संजय गुलाहटी के घर पहुंचकर टीम ने सर्च अभियान चलाया है।
मनोज सिंघल से अरिहंत प्रकाशन द्वारा खरीदी गई जमीन के बारे में पूछताछ भी की है। योगेश जैन के दिल्ली और नोएडा के आफिस में भी आयकर की टीम ने पहुंचकर जानकारी जुटाई है।
सीए एवं उद्यमी संजय रस्तोगी निवासी छावनी क्षेत्र में डोगरा मंदिर के समीप और उनके भाई मुकुल रस्तोगी के डिफेंस कालोनी बी ब्लाक स्थित आवास पर भी छापामारी की गई है। रस्तोगी परिवार की जम्मू कश्मीर के कटुवा में नाइसर पेपर, हिमाचल प्रदेश में एचआर पेपर मिल व सरधना मे सरधना पेपर मिल में आयकर की कार्रवाई चल रही है।
संजय रस्तोगी को सरधना पेपर मिल में रखकर पूछताछ की जा रही है। उनके भाई मुकुल रस्तोगी के डिफेंस कालोनी स्थित आवास, उनके दामाद रवि के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित आवास पर भी आयकर सर्वे की कार्रवाई चल रही है।
वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित आवास पर बड़ी मात्रा में नगदी मिलने पर एचडीएफसी बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है। आयकर विभाग को जानकारी मिली है कि संजय रस्तोगी की हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में शुगर मिल व पेपर मिल हैं। अरिहंत प्रकाशन और संजय रस्तोगी ने हाल ही में कई स्थानों पर जमीन की खरीद फरोख्त की है।
मुरादनगर के फार्म हाउस पर एकत्र हुए थे अधिकारी
अरिहंत प्रकाशन और सीए संजय रस्तोगी के घर और प्रतिष्ठानों में आयकर छापे में 70 गाड़ियों में सवार होकर 150 आयकर अधिकारी पहुंचे थे। दिल्ली से रात दस बजे चली टीम मुरादनगर के फार्म हाउस में सुबह चार बजे तक मौजूद रही। यहां से टीम सभी राज्यों के लिए रवाना हो गई। मेरठ में सुबह करीब आठ बजे सभी प्रतिष्ठानों में छापामारी की गई।
मुसलमानों के यहां क्यों नहीं जाती आयकर टीम
भाजपाई अरिहंत प्रकाशक के मालिक योगेश जैन की साकेत की कोठी पर पहुंचे। भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज के साथ स्थानीय पार्षद रचित गुलाटी, जैन समाज के लोग योगेश जैन से मिलने पहुंचे।
रितुराज जैन ने कहा कि आयकर विभाग का टार्गेट केवल वैश्य समाज, जैन समाज पर है, जबकि तमाम दूसरे वर्ग के ऐसे लोग हैं जिनके कत्लखाने चलते हैं, जिनके अवैध कारोबार से लाखों रुपयों का टैक्स चोरी किया जा रहा है आयकर विभाग उनके यहां कभी छापे नहीं डालता।
आयकर का पूरा फोकस उन लोगों पर है जो बेरोजेगारों को रोजगार देते और सामाजिक कार्य करते हैं और टैक्स भी जमा करते हैं। कत्लखाने चलाने वालों पर भी आयकर विभाग छापा डाले। योगेश जैन की कुछ समय पहले ही बाईपास सर्जरी हुई। उनकी पत्नी बीमार हैं और बेड पर हैं। ऐसे में व्यापारियों ने आयकर विभाग की टीम को कहा कि परिवार के साथ कोई दुव्यवहार न किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।