Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिदानी स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को मेरठ में पिता की अनोखी 'सलामी'

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 07:30 AM (IST)

    बागपत जिले के मूल निवासी सतेंद्र चौधरी परिवार के साथ मेरठ में रहते हैं। उनके इकलौते पुत्र अभिनव चौधरी वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर थे। 20 मई-2021 को ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की याद में उनके पिता ने गेट निर्माण कराया

    मेरठ, विनय विश्वकर्मा। पिछले साल पंजाब के मोगा में वीरगति को प्राप्त हुए गंगासागर कालोनी निवासी स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को उनके पिता ने अनोखी सलामी दी है। शासन-प्रशासन की ओर से वादे तो खूब किए गए। इन वादों के मुताबिक जब कहीं किसी सड़क या अन्य स्थल का नामकरण बलिदानी के नाम पर नहीं हुआ तो पिता ने स्वयं ही गंगासागर कालोनी में वायु वीर बलिदानी द्वार का निर्माण करा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वार के निर्माण में लगभग डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया, जो उन्होंने स्वयं वहन किया। देश के लिए अपने इकलौते बेटे को खो चुके सतेंद्र चौधरी सोमवार को उनकी पहली बरसी पर भावुक हो गए। इस मौके पर घर में हवन हुआ। पैतृक गांव पुसार से भी परिवार व गांव के लोग हवन में शामिल हुए।

    मिग-21 विमान में आई थी तकनीकी खराबी

    बागपत जिले के पुसार गांव के मूल निवासी किसान सतेंद्र चौधरी परिवार के साथ गंगासागर कालोनी में रहते हैं। उनके इकलौते पुत्र अभिनव चौधरी वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर थे। 20 मई-2021 को सूरतगढ़ से अभ्यास करके वह मिग-21 विमान से वापस लौट रहे थे। इसी बीच पंजाब के मोगा जिले के एक गांव में विमान में तकनीकी खराबी आ गई। सूझबूझ दिखाते हुए अभिनव विमान को गांव की आबादी से काफी दूर ले गए लेकिन इस साहसिक कार्य को अंजाम देने के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

    11 माह में मनाई पहली बरसी

    स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी के पिता सतेंद्र चौधरी ने बताया कि हिंदू पंचांग तिथि के अनुसार 11 माह में बरसी मनाना तय हुआ। हवन पूजन पंडित मनोज शर्मा ने संपन्न कराया। इसके बाद बलिदानी को श्रद्धांजलि दी गई और ब्रह्मभोज हुआ।