प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को बोला तीन तलाक
प्रेमिका के चक्कर में पत्नि को बोला तीन तलाक पिटाई कर घर निकाला

प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को बोला तीन तलाक
मेरठ, जेएनएन। मवाना निवासी एक व्यक्ति ने प्रेमिका के चक्कर में पत्नी से मारपीट करते हुए तीन तलाक बोल दिया। दो दिन पहले उसे बच्चों समेत घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने पर तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने इस मामले में सोमवार को एसएसपी से मिलने की बात कही है। मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 14 वर्ष पहले कस्बे में ही हुआ था। उसके चार बच्चे हैं। उसका पति दिल्ली में कबाड़ का कारोबारी है। आरोप है कि काफी समय से पति का पड़ोसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पति उस पर अपनी प्रेमिका को साथ रखने का दबाव बना रहा है। महिला हेल्पलाइन पर भी काल कर घटना की जानकारी दी, लेकिन कोई मदद नहीं हो सकी। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि अभी ऐसी कोई तहरीर उन्हें नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।