मुजफ्फरनगर में कृषि विधेयक के विरोध में भाकियू ने कलक्ट्रेट घेरी, जमकर नारेबाजी Muzaffarnagar News
कृषि विधेयक को लेकर विरोध के हालात बने हुए हैं। मुजफ्फरनगर में किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार ने इन विधेयकों को पारित कर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। भाकियू किसी भी कीमत पर कृषि विधेयक को मंजूर नहीं करेगी।
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। भारतीय किसान यूनियन ने तीन कृषि विधेयक के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार ने इन विधेयकों को पारित कर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। यह विधेयक किसान के पक्ष में नहीं है। देश का किसान सड़कों पर है, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। इसको लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस विधेयक में अनेक खामियां है। इससे किसानों को लाभ के बजाए नुकसान होगा। किसान को उसकी ही भूमि में मजदूर बनाने का काम किया गया है। भाकियू किसी भी कीमत पर कृषि विधेयक को मंजूर नहीं करेगी।
खेतों से जाता है देश की खुशहाली का रास्ता
भाकियू के मंडल महा सचिव राजू अहलावत ने कहा कि देश की खुशहाली का रास्ता किसान के खेत से होकर जाता है लेकिन किसान की भूमि को केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती हैं। किसान अपनी भूमि को जी जान से पूजता है। अन्न उगाकर देश का पेट पालने वाले अन्नदाताओं को तरह-तरह से दुखी किया जा रहा है।
वापस लिया जाए कृषि विधेयक
किसी विधेयक के विरोध में किसानों ने बिगुल फूंकते हुए इसे वापस किए जाने की मांग की है इस दौरान कलक्ट्रेट में रणसिंघा बजा कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई। साफ किया कि विधेयक के विरोध में किसान सड़क से संसद तक आंदोलन करेगा।
छावनी में तब्दील कलक्ट्रेट
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया। शहर कोतवाली, सिविल लाइन, नई मंडी थाना पुलिस को तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।