Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में छ: मजदूरों ने खंगाल डाली थी मोबाइल शॉप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Mar 2018 03:05 PM (IST)

    मेरठ। 1 मार्च 2018 को नौचंदी थाना क्षेत्र में नौचंदी गेट के पास दक्ष मोबाइल शॉप की छत काटकर च ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेरठ में छ: मजदूरों ने खंगाल डाली थी मोबाइल शॉप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    मेरठ। 1 मार्च 2018 को नौचंदी थाना क्षेत्र में नौचंदी गेट के पास दक्ष मोबाइल शॉप की छत काटकर चोरी की घटना हुई थी। सीसीटीवी खंगालने पर एक आरोपी उसमें कैद हुआ था। पुलिस की शुरुआती जांच में दो आरोपितों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई। लेकिन जब जांच आगे तो पता चला कि इसमें आधा दर्जन लोगों का हाथ है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सुनील कुमार, भूरे, विनोद, शौकत शिवा व जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से छ: मोबाइल फोन, सात डमी मोबाइल और 17000 नगद रुपये बरामद किए। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर मामले के राजफाश की पूरी जानकारी दी। सभी आरोपित मजदूर बताए जा रहे हैं। इस मामले में थाना रेलवे रोड के मोहल्ला डिग्गी निवासी वाहिद पुत्र शहीद भी आरोपित है, जो फरार चल रहा है। बाकी मोबाइल उसकी गिरफ्तारी के बाद बरामद होने की बात पुलिस कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें