Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में ही बड़े स्तर पर हो रहा था 'गलत' काम, SP सिटी की टीम ने चुपचुाप मारा छापा; पुलिस को देखते ही हालत खराब

    Updated: Sat, 21 Sep 2024 02:22 PM (IST)

    मेरठ में एसपी सिटी की टीम ने कमेला रोड पर एक घर में बड़े स्तर पर सट्टा खेलने की सूचना पर छापा मारा। पुलिस ने तीन सट्टेबाजों - वाहिद हारून और तस्ववर को ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसपी सिटी की टीम ने छापा मारकर तीन सट्टेबाज दबोचे - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कमेला रोड स्थित एक घर में बड़े स्तर पर सट्टा खेला जा रहा था। काफी दिनों से चल रहे सट्टे की सूचना पर एसपी सिटी की टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना छापा मार दिया। पुलिस ने मौके से तीन सट़्टेबाजाों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिसाड़ी गेट के कमेला रोड स्थित कंजर वाला पुल के पास एक घर में वसीम अन्ना नाम का युवक यहां बड़े स्तर पर लोगों को सट्टा खिलाता है। आसपास के लोगों ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को इसकी जानकारी दी। लोगों का आरोप था कि वसीम अन्ना को थाना पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है।

    पुलिस को देखते ही मची भगदड़

    एसपी सिटी ने देहली गेट और कोतवाली थाने से एक टीम बनाकर मौके पर भेजी। पुलिस को देख वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से वाहिद निवासी श्यामनगर, हारून निवासी मेवगढ़ी और तस्ववर निवासी बनियापाड़ा कोतवाली को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 15 हजार रुपये की नकदी और चार मोबाइल बरामद किए है। पुलिस तीनों सट्टेबाजों को पकड़कर कोतवाली थाने ले गई है।

    ये भी पढ़ें - 

    UPPCL: यूपी के गांवों को शहर की तरह 24 घंटे मिलेगी बिजली, सोमवार से शुरू हो जाएगा उपकेंद्र