Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में सूरजकुंड पार्क से गुजरेंगे तो होगा कुछ नया अहसास, नगर निगम ने बनाई यह रणनीति

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Wed, 08 Dec 2021 11:50 AM (IST)

    Surajkund Park मेरठ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है। मेरठ नगर निगम बहुत जल्द बनाने जा रहा है यहां सेल्फी प्वाइंट-गेंद-बल्ले समेत खेलकूद की डिजाइन का होगा स्ट्रक्चर। अब इसके तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

    Hero Image
    मेरठवासियों को जल्‍द ही सूरजकुंड बदला-बदला नजर आएगा।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Surajkund Park मेरठ नगर निगम शहर में एक ऐसा सेल्फी प्वाइंट बनाने जा रहा है। जिसे देखकर हर शहरवासी को स्पोर्ट्स सिटी sports city में होने का अहसास होगा। ने केवल यहां पर लोग सेल्फी लेंगे बल्कि इसके जरिए देश और दुनिया के कोने-कोने में संदेश पहुंचाएंगे कि हम स्पोर्ट्स सिटी के वाशिंदे हैं। गौरतलब है कि नगर निगम में मेरठ वर्तमान कई सेल्‍फी प्‍वाइंट बनाए हैं। बड़ी संख्‍या में महानगर वासी इन सेल्‍फी प्‍वाइंट पर नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी बना रहे योजना

    जी हां, नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। स्वच्छता के मामले में देश में 27 वीं रैंक मिलने के बाद शहर को सुंदर व आकर्षण बनाने में मेरठ नगर निगम जुट गया हैं। जहां शहर में ग्रीन बेल्ट व फुटपाथ बनाने का काम शुरू हो गया है। वहीं पर आइ लव मेरठ लिखे स्ट्रक्चर कमिश्नरी चौराहे, पल्लवपुरम और तेजगढ़ी चौराहे के पास लोगों को लुभा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर आयुक्त मनीष बंसल ने स्वच्छता सेल के टीम लीडर मयंक मोहन को निर्देश दिया है कि एक सेल्फी प्वाइंट की ऐसी डिजाइन तैयार की जाए। जिसमें स्पोर्ट्स सिटी का भाव प्रदर्शित हो। निर्माण अनुभाग के अधिशासी अभियंता अमित शर्मा को भी इस काम में लगाया गया है।

    रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर

    यह टीम फिलहाल डिजाइन तैयार करवा रही है। यह सेल्फी प्वाइंट सूरजकुंड पार्क के मुख्य गेट के बगल में बनाया जाएगा। जो रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर होगा। साथ ही गेंद-बल्ले सहित मेरठ की खेलों को प्रदर्शित करतीं आकृतियां भी बनायी जाएंगी। स्पष्ट अक्षरों में लिखा होगा स्पोर्ट्स सिटी मेरठ। दरअसल, सूरजकुंड पार्क शहर को मुख्य पार्क है। यहीं पर स्पोर्ट्स मार्केट भी है। लेकिन इस क्षेत्र में आने पर दुकानें खुली होने पर ही लगता है कि स्पोर्ट्स मार्केट में हैं। इसीलिए अब इस मार्केट का आकर्षण बढ़ाने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया है।

    इनका कहना है

    स्पोर्ट्स सिटी मेरठ, नाम से एक सेल्फी प्वाइंट बनाने की तैयारी है। जल्द इसकी आकर्षक डिजाइन फाइनल की जाएगी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में यह एक प्रयास होगा।

    - अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता, नगर निगम