Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली बनी तो गेम ऑफ थ्रोंस भी संभव है : सयाली भगत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 May 2019 05:00 AM (IST)

    फेमिना मिस इंडिया विजेता रह चुकी अभिनेत्री सयाली भगत ने मेरठ में सोमवार को एक शोरूम के उद्घाटन के मौके पर अपने अनुभवों को साझा किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाहुबली बनी तो गेम ऑफ थ्रोंस भी संभव है : सयाली भगत

    मेरठ, जेएनएन । फिल्म 'द ट्रेन' में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली फेमिना मिस इंडिया विजेता रह चुकी अभिनेत्री सयाली भगत का मानना है कि तेजी से बदल रहे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली जैसी फिल्म बन सकती है तो बहुचर्चित वेब सिरीज 'गेम ऑफ थ्रोंस' भी संभव है। उसके लिए प्रोडक्शन यूनिट को आर्थिक बैंकिंग और स्पेशल इफेक्ट में जान डालने वाली टीम की जरूरत होगी। हालांकि उन्होंने माना कि हॉलीवुड के स्तर को पकड़ने में समय लग सकता है लेकिन संभव है।
    वेब सीरीज में मिल रहा मौका
    डाटा सस्ता हुआ तो चल पड़े वेब सिरीज सयाली भगत ने कहा कि अब फिल्मों के अलावा शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज में कलाकारों को अवसर मिल रहे हैं। देश में डाटा सस्ता होने के कारण वेब सिरीज के दर्शक भी बढ़े और प्रोडक्शन भी काफी बढ़ गया है। सयाली ने बताया कि वह भी कुछ वेब सिरीज व शॉर्ट फिल्मों से जुड़ी हैं। शादी के बाद अधिक वक्त न मिलने के कारण छोटे प्रोजेक्ट के साथ काम कर रही हैं। उनकी शॉर्ट फिल्म 'मेरलिन लाइट्स' को शिकागो फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहना मिली और दुनिया भर में करीब आठ अवार्ड मिल चुके हैं। साइंस फिक्शन में दिखेंगी सयाली सयाली वर्तमान में एक साइंस फिक्शन फिल्म 'भ्रम' में दिखाई देंगी। वह इस फिल्म में एक लेखिका के किरदार में नजतर आएंगी।
    लोग फैशन के प्रति हो रहे जागरूक
    सयाली इस फिल्म के लेखकों में से भी एक हैं। हिंदी दर्शकों में दक्षिण भारतीय फिल्मों को पसंद किए जाने के सवाल पर सयाली ने कहा कि यह हमारा स्वभाव है कि हम दूसरी चीजों का स्वाद चखना चाहते हैं। वह चाहे खाना हो या फिल्म लोग इसका स्वागत करते हैं।  ओलिविया होटल के सामने डिजाइनर कलेक्शन से सुसज्जित बेल्ले स्पाउज का उद्घाटन करने पहुंची सयाली ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया से फैली जागरूकता के बाद अब हर शहर फैशन में एक जैसे लगने लगे हैं। मेरठ में भी इस तरह का शोरूम खुलना इस बात की पुष्टि करता है लोग फैशन के प्रति कितने जागरूक हैं। शोरूम के सह संचालक गौरव जैन ने शहर की 40 फीसद आबादी दिल्ली या मुंबई से डिजाइन कलेक्शन लेती है। अब उन्हें मेरठ में भी देश के टॉप डिजाइनर्स के कलेक्शन मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप