Updated: Thu, 19 Sep 2024 04:41 PM (IST)
मेरठ के कलक्ट्रेट में तैनात नागरिक उड्डयन विभाग के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ कथित तौर पर मारपीट के मामले में जिलाधिकारी ने बुधवार को तीन कर्मचारियों का तबादला कर दिया। आरोप है कि वेतन बनाने को लेकर 13 सितंबर को कर्मचारी के साथ अभद्रता और मारपीट की गई थी। मामले की जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी गई है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। परतापुर हवाई पट्टी पर तैनात नागरिक उड्डयन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मारपीट के आरोप में जिलाधिकारी दीपक मीना ने बुधवार को कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों का तबादला मवाना और सरधना तहसील में कर दिया है। इस घटना क्रम की जांच उन्होंने एडीएम प्रशासन को सौंपी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मारपीट का आरोप लगाने वाला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आइएएस अधिकारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल कुमार परतापुर हवाई पट्टी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह वर्तमान में कलक्ट्रेट से संबद्ध है। वह खुद को आइएएस अधिकारी का रिश्तेदार भी बताता है।
अभद्रता और मारपीट का आरोप
उसने आरोप लगाया है कि उसका वेतन बनाने को लेकर 13 सितंबर को उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। उसने नायब नाजिर गौरव पाठक, एसीएम सिविल लाइन के पेशकार ईशांत और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उदयभान सिंह पर आरोप लगाया था।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी ली गई। इसके बाद आरोपित इशांत और उदयभान को तहसील सरधना और गौरव पाठक को मवाना तहसील ट्रांसफर किया गया है। इस प्रकरण की जांच एडीएम प्रशासन बलराम सिंह को सौंपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।