मुजफ्फरनगर में महिला आईएएस शैलजा शर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले पति को मिली जमानत
सोमवार को जिला जज राजीव शर्मा ने आईएएस पत्नी पर हमला करने के मामले में आरोपित पति को जमानत दी है। हालाकि अभी पुलिस जांच की प्रक्रिया चल रही है।
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की आत्मा कुंज कॉलोनी की मूल निवासी बिहार कैडर की महिला आईएएस अधिकारी शैलजा शर्मा पर हमला करने वाले पति को जमानत मिल गई है। सोमवार को जिला जज राजीव शर्मा ने आईएएस पत्नी पर हमला करने के मामले में आरोपित पति को जमानत दी है। हालाकि अभी पुलिस जांच की प्रक्रिया चल रही है। आरोपित पति को पूरे आठ दिन के बाद जमानत मिली है, इन्हे दो अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
यह है पूरा मामला
आरोप है कि दो अगस्त की रात राजीव यहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए जबरन दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। न खोलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और आईएएस अधिकारी शैलजा से मारपीट करते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया था। आरोप है कि पिता व अन्य स्वजनों के साथ भी मारपीट की थी। शैलजा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजीव नयन को हिरासत में ले लिया था। तीन अगस्त को शाम करीब चार बजे शैलजा शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, जान से मारने का प्रयास समेत कुछ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पति राजीव नयन को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी दी थी कि कोर्ट में पेश करने के बाद राजीव को जेल भेज दिया गया।
सहरसा की रह चुकी है डीएम
नई मंडी कोतवाली निवासी व वशिष्ठ हॉस्पिटल के निदेशक डा. वागीश चंद शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा बिहार कैडर की आइएएस हैँ और वर्तमान में पटना में संयुक्त सचिव पथ निर्माण विभाग में हैं। शैलजा सहरसा जिले की डीएम भी रह चुकी हैं। वह 2013 कैडर की आइएएस हैं और उसी साल उनकी शादी क्लास वन अफसर दिल्ली के मुखर्जीनगर निवासी राजीव नयन के साथ हुई थी। इनकी चार साल की बेटी है। पति-पत्नी में तीन साल से विवाद चल रहा है। शैलजा के मुताबिक राजीव के किसी युवती से अवैध संबंध हैं। तीन दिन पूर्व शैलजा पिता के घर मुजफ्फरनगर आई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।