Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के ही व्यक्ति से करा दिया पत्नी का निकाह, बच्चे भी उसे ही सौंप दिए...यह रही वजह

    By Jagran News consultantEdited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Fri, 31 Oct 2025 02:14 PM (IST)

    मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति ने परिवारिक कलह से परेशान होकर अपनी पत्नी का निकाह दूसरे व्यक्ति से करा दिया। साथ ही तीनों बच्चों को भी उसे सौंप दिया। इसके बाद पीड़ित ने स्वजन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।

    Hero Image

    गांव के ही व्यक्ति से करा दिया पत्नी का निकाह। (प्रतीकात्मक फोटो)


    जागरण संवाददाता, सरधना। सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति ने परिवारिक कलह से परेशान होकर अपनी पत्नी का निकाह दूसरे व्यक्ति से करा दिया। साथ ही तीनों बच्चों को भी उसे सौंप दिया। इसके बाद पीड़ित ने स्वजन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    पांचली बुजुर्ग गांव निवासी इमरान ने बीते बुधवार को थाने में तहरीर दी। बताया कि वह अपने घर में पत्नी खूशबु व तीन बच्चों के साथ रहता है। उक्त घर खूशबु के माता-पिता ने बनवाया था, जो कि उसके नाम है। इमरान का आरोप है कि उसके पिता, बहन व बहनोई संपति का आधा हिस्सा मांग रहे हैं। जब इस बात का विरोध करते हैं तो आरोपित गलत मामले में फंसाने की धमकी देने के साथ-साथ परेशान करते हैं।

    बीती सात अक्टूबर को उसे जान से मारने का प्रयास किया गया। इसके अलावा पत्नी व बच्चों को घर से निकालने की कोशिश की गई। जिसके बाद परेशान होकर उसने एक व्यक्ति को राजी किया और अपनी पत्नी का निकाह उससे करवा कर बच्चों को उसे ही सौंप दिया। फिलहाल इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।