Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस चौकी में सैकड़ों लोगों को टैंट लगाकर दी दावत, SSP की सख्त चेतावनी को किया नजरअंदाज

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 02:17 PM (IST)

    मेरठ की ललियाना पुलिस चौकी में अष्टमी से पहले कन्या पूजन और शांति हवन के नाम पर दावत का आयोजन हुआ जिसका वीडियो वायरल हो गया। इससे पहले लोहियानगर की चौकी में रोजा इफ्तार पर चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया था। एसएसपी के आदेशों को अनदेखा कर ललियाना चौकी प्रभारी ने कार्यक्रम कराया। एसपी देहात राकेश कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image
    किठौर की ललियाना पुलिस चौकी में आयोजित पार्टी में शामिल गांव के लोग। सौ0 इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, किठौर (मेरठ)। ललियाना पुलिस चौकी परिसर में अष्टमी से पूर्व ही कन्या पूजन व शांति हवन यज्ञ के नाम पर पार्टी के आयोजन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। उक्त पार्टी चौकी प्रभारी द्वारा आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों को बाकायदा टैंट लगाकर दावत दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के लोहियानगर थानाक्षेत्र की जाकिर कालोनी में गत 17 मार्च को नई पुलिस चौकी के उद्घाटन की संध्या पर चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कुछ मुस्लिमों को चौकी परिसर में रोजा इफ्तार पार्टी कराई थी।

    पार्टी का वीडियो, फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए तो एसएसपी डा.विपिन ताडा ने सरकारी परिसर में धार्मिक कार्यक्रम पर घोर अनुशासनहीनता और शाम को ड्यूटी में टाइम में इफ्तार पार्टी में व्यस्तता को घोर लापरवाही मान चौकी इंचार्ज को लाइनहाजिर कर इंस्पेक्टर की जांच बैठा दी।

    पहली बार आयोजित किया गया ये कार्यक्रम

    उधर, किठौर के ललियाना चौकी इंचार्ज अवधेश प्रसाद ने उक्त कार्रवाई से सबक लेने के बजाए एसएसपी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बुधवार को ललियाना चौकी परिसर में अष्टमी से पूर्व ही नवरात्र में कन्यापूजन और शांति हवन के नाम पर बाकायदा टेंट (शामियाना) लगाकर भव्य कार्यक्रम कराया, जिसमें सैकड़ों लोगों को दावत दी गई। खास बात ये है कि कई दशकों से चल रही ललियाना पुलिस चौकी पर ऐसा कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया।

    मामला संज्ञान में नहीं है कि किस तरह का आयोजन किया गया। मामले की जांच कराकर कारवाई की जाएगी। - राकेश कुमार, एसपी देहात