Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तंदूर में थूक कर रोटी बना रहा था शख्‍स, खाना खाने आए लोगों की पड़ी नजर तो किया हंगामा, पुल‍िस ने दो को पकड़ा

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 02:15 PM (IST)

    हापुड़ अड्डे पर हाजी इस्लाम पहलवान होटल के नाम से होटल चलाता है। इस पर उसने महिला मैनेजर को नियुक्त कर रखा है। गुरुवार देर रात होटल पर जागृति विहार निवासी अंकित व राजन खाना खाने आए। उन्होंने देखा की होटल के तंदूर पर रोटी बना रहा युवक रोटी पर थूक रहा है। उन्होंने उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

    Hero Image
    होटल पर थूक लगाकर रोटी बना रहा था कर्मचारी।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एक होटल के तंदूर पर थूककर रोटी बनाने पर खाना खा रहे लोगों ने हंगामा कर दिया। युवक की वीडियो इस दौरान कुछ ग्राहकों ने बना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक व उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। एक ग्राहक ने आरोपित के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ अड्डे पर हाजी इस्लाम पहलवान होटल के नाम से होटल चलाता है। इस पर उसने महिला मैनेजर को नियुक्त कर रखा है। गुरुवार देर रात होटल पर जागृति विहार निवासी अंकित व राजन खाना खाने आए। उन्होंने देखा की होटल के तंदूर पर रोटी बना रहा युवक रोटी पर थूक रहा है। उन्होंने उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

    लोगों ने कर दी प‍िटाई

    समर्थन में होटल व आसपास के लोग आ गए।  उन्होंने रोटी बना रहे राजा निवासी बिहार को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। होटल के लोग फरार हो गए। सूचना पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाया। इंस्पेक्टर नौचंदी ने राजा व उसके साथी जमशेद को हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने ले गए। राजन ने दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

    बाराबंकी का वीड‍ियो हुआ था वायरल

    बता दें, थूक कर रोटी बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अक्‍टूबर में बाराबंकी का एक वीड‍ियो वायरल हुआ था। रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम सुढ़ियामऊ में सड़क किनारे इरशाद उर्फ इब्राहिम का ढाबा था, जिस पर इरशाद तंदूर में रोटी डालने से पहले थूक लगाता था। इसकी जानकारी होने पर कुछ लोगों ने चोरी छिपे इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला जब खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय शैलेंद्र कुमार के संज्ञान में आया तो मौके पर टीम भेजी गई।

    खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने सीज क‍िया ढाबा

    वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने मामले की जांच की और ढाबे को सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया। मामले में विभाग मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की। 

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने ढूंढ निकाले सारे रास्ते, SSP विपिन ताडा का चक्रव्यूह तैयार; यूपी के इस जिले से बाहर निकलना मुश्किल!

    यह भी पढ़ें: थूक लगाकर बना रहा था रोटी, Video वायरल होते ही हरकत में आया प्रशासन; कर दी ये बड़ी कार्रवाई