Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजराइली तकनीक से खुर्जा में बनेगी हाइटेक नर्सरी, आधी आबादी होंगी आत्मनिर्भर

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 10:00 PM (IST)

    बुलंदशहर के खुर्जा में बनेगी हाइटेक नर्सरी 1.04 करोड़ रुपये की लागत से गांव जाहिदपुर में बगैर मिट्टी रोग रहित होंगे पौधे तैयार। कोकोपिट वर्मी कुलाइट औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बुलंदशहर के खुर्जा में बनेगी हाइटेक नर्सरी।

    बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। पारंपरिक खेती का तिलिस्म तोड़ने और फल और सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार हर जिले में इजराइली हाइटेक नर्सरी का निर्माण करेगी। उद्यान विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया है। 1.04 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हाइटेक नर्सरी खुर्जा के जाहिदपुर गांव में बनेगी। इस नर्सरी में कोकोपिट, वर्मी कुलाइट और परलाइट का मिट्टी के साथ मिश्रण बनाकर रोग रहित पौध ट्रे में तैयार होगी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इसका संचालन करेंगी।खुर्जा के गांव जाहिदपुर में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में हाइटेक नर्सरी का निर्माण होगा। इस नर्सरी के स्थापित होने से जनपद के किसानों को सब्जियों व फलों के उन्नतशील प्रजातियों की अगेती और रोग रहित पौध उपलब्ध हो सकेंगी। इससे किसान अपने सब्जियों की अगेती फसल तैयार कर उसे बढ़िया दाम पर बाजार में बेच सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजराइली तकनीक पर आधारित नर्सरी में रोग रहित पौधे समय से पूर्व ही तैयार कर दिए जाएंगे। फल और सब्जी की पौध तैयार करने के लिए किसानों को जमीन खाली नहीं रखनी पड़ेगी। अन्य फसल के काटते ही नर्सरी से पौध लाकर खेतों में रौप दिए जाएंगे। इससे फसलचक्र का एक माह का समय भी बचेगा। इस हाईटेक नर्सरी में रोग रहित सब्जियों की पौध तैयार होगी। इसके लिए सब्जियों की पौध को बिना मिट्टी के तैयार किया जाएगा। जिससे उच्च गुणवत्ता युक्त एवं रोग रहित पौध तैयार हो सके। इसके लिए कोकोपिट, वर्मी कुलाइट और परलाइट का मिट्टी के साथ मिश्रण बनाकर पौध तैयार ट्रे में तैयार की जाएगी।

    स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी संचालन

    प्रस्तावित हाईटेक नर्सरी इजराइली तकनीक पर आधारित होगी। इसका संचालन उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। नर्सरी की देखरेख उद्यान विभाग करेगा और केवीके के कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में पौधे तैयार किए जाएंगे।

    मुनाफा बढ़ेगा, अगेती सब्जियां होंगी उपलब्ध

    हाईटेक नर्सरी सब्जियों की अगेती पौध तैयार होगी। जिससे किसान अगेती सब्जियों को बाजार में मंहगे दाम पर बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकेंगे। इसमें शिमला मिर्च, हरी मिर्च, गोभी, टमाटर, लौकी, कद्दू, खीरा बैंगन आदि सब्जियां शामिल हैं।

    इन्होंने कहा...

    इजरायली तकनीक से बनने वाली हाइटेक नर्सरी के लिए जाहिदपुर गांव में जगह चिह्नित कर ली गई है। बजट जारी होते ही निर्माण शुरू होगा। इससे किसानों को रोग रहित पौध मिलेंगी और महिला समूह आत्मनिर्भर बनेंगे।

    -जगदीश प्रसादजिला उद्यान अधिकारी।