Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में आइआइएमटी के एलएलबी छात्र पर हमले में हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा ने कादिर को दिए थे हथियार

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 11:00 AM (IST)

    Attack On IIMT Student पुलिस की धरपकड़ के बाद अमित मरिंडा कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया। मेडिकल थाने में छह साल पहले हत्या की घटना में अमित के वारंट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Attack On IIMT Student आइआइएमटी से एलएलबी कर रहे सचिन यादव पर हमले में नए तार जुड़ रहे हैं।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Attack On IIMT Student मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में आइआइएमटी से एलएलबी कर रहे सचिन यादव पर हमले में हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा का नाम भी प्रकाश में आया है। पुलिस मान रही है कि भाजपा अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष के करीबी कादिर को अमित मरिंडा ने ही सचिन पर हमले के लिए हथियार मुहैया कराए थे। पुलिस के धरपकड़ शुरू होने पर अमित मरिंडा ने आनन फानन में कोर्ट में सरेंडर दिया। छह साह पहले मेडिकल थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में अमित मरिंडा का कोर्ट से वारंट जारी हो चुका था। पुलिस ने उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई को नोटिस भी चस्पा कर रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह था पूरा घटनाक्रम

    टीपीनगर के वेद व्यासपुरी में रहने वाले जयभगवान सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। उनके बेटे सचिन यादव गंगानगर के आइआइएमटी कालेज से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। गुरुवार को भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में सचिन यादव की कनपटी से सटाकर गोली मार दी गई। वारदात को कालेज में पढ़ने वाले जतिन त्यागी गुट ने की है। सचिन के पिता जयभगवान की तरफ से हापुड़ निवासी जतिन त्यागी, कुलदीप त्यागी, शास्त्रीनगर निवासी शिवांग त्यागी और किठौर के कादिर बढ़डा को नामजद किया है। पुलिस ने जतिन त्यागी, कासिम, कसब, ईशान, सत्यम, जुगल, माधव को जेल भेज दिया है। कादिर बढ़डा, कुलदीप और शिवांग की गिरफ्तारी को दबिश डाली जा रही है।

    कादिर के पैर में गोली लगी थी

    पुलिस की अभी तक जांच में सामने आया कि कादिर बढ़डा बड़ा अपराधी है, उसने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भी मंत्री के सामने फायरिंग की थी। उसके बाद दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने लगा था। तब पुलिस की मुठभेड़ के कादिर के पैर में गोली लगी थी। कादिर ने सचिन पर भी पिस्टल से हमला किया था। यह पिस्टल कादिर को नौचंदी थाने के हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा निवासी कूटी चौराहा नौचंदी ने मुहैया कराई थी। पुलिस इस पूरे मामले में विस्तार से जांच कर रही थी। इसी बीच अमित मरिंडा 2016 में हत्या के मुकदमे में जेल चला गया। इस मामले में अमित के वारंट हो चुके थे। मेडिकल पुलिस उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई को अर्जी लगा दी गई है।

    हत्या के मुल्जिम अर्जुन पर हमला मारपीट का आरोप

    कोर्ट में सरेंडर होने के बाद पुलिस अमित मरिंडा को सेशन हवालात पर ले गई थी। तभी अमित मरिंडा ने हत्या के मुल्जिम अर्जुन पर मारपीट का आरोप लगाया है। जेलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि अमित मरिंडा ने षड़यंत्र के तहत अर्जुन पर मारपीट का आरोप लगाया था। ताकि पुलिस अर्जुन की पिटाई कर सकें। अमित का आरोप पूरी तरह से झूठा है।

    कादिर, कुलदीप, शिवांग के घर डाली दबिश 

    पुलिस ने कादिर के घर बढड़ा पर टीम बनाकर दबिश डाली हे। कादिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। शिवांक त्यागी शास्त्रीनगर में भाजपा युवा मोर्चा मंडल मंत्री है, उसके अलावा हापुड़ के कुलदीप के घर भी दबिश दी गई है।

    इनका कहना है

    सचिन पर हमले के आरोपित सात छात्रों को जेल भेज दिया। एक छात्र नन्हे को अभी रोका है, उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य कुछ छात्रों को भी हिरासत में ले रखा है। जल्द ही सभी आरोपितों को जेल भेज दिया जाएगा।

    - केशव कुमार, एसपी देहात